Bilaspur. अवैध उत्खनन लगातार समस्या का विषय बना हुआ है. लेकिन अब ग्रामीणों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को इसके खिलाफ बड़ा प्रदर्शन कलेक्टरेट में देखने को मिला. जहाँ बेलगहना क्षेत्र से आई महिलाओं ने सरपंच और उपसरपंच पर गाँव में अवैध उत्खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.
महिलाओं द्वारा कलेक्टर से इस मामले में लिखित शिकायत की गई है. उनके मुताबिक यहाँ अवैध रूप नदी से रेत निकालकर बेचा जा रहा है. ये सरपंच और उपसरपंच के इशारे पर किया जा रहा है.