copyright

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान, निस्तेनाबूत की गईं कई दुकानें, इनमें से कुछ बीजेपी नेताओं की भी

 




सारंगढ. शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान एक बार फिर जोरों पर है. जिसकी शुरुआत एसडीएम प्रखर चंद्राकर के कार्यकाल के दौरान हुई थी. उनके नितृत्व में रानीसागर रोड, कुटेला भाठा महुवारपारा में तोड़फोड़ की गई थी. फिर दिवंगत पुलिस कप्तान राहुल शर्मा ने इस अभियान का मार्गदर्शन किया था. जब अजय गोपाल नगरपालिका अध्यक्ष बने तब उन्होंने आदेश पारित किया जिसमे दूकान बढ़वाने और दूकान के ऊपर दूकान बनवाने की अनुमति प्रदान की गई . जिसका फायदा उठाते हुए अतिक्रमण की बाढ़ आ गई. लेकिन अब फिर इसके खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. 







भाजपा सत्ता में पार्षद भाजपा टूट रही दुकानें भाजपाईयों की यह कैसी विडंबना है कि - देश में भाजपा की सरकार , प्रदेश में भाजपा की सरकार व नगर पालिका वार्ड क्रमांक 8 का पार्षद अमित तिवारी भाजपाई है , और उन्हीं के वार्ड क्षेत्र में जो दुकान टूट रही है वह सारे के सारे माने हुए भाजपाई है । जिसमें महिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती केसरवानी का दुकान के अतिक्रमित क्षेत्र को तोड़ा गया । वही भाजपा के सारंगढ़ में जनक कहलाने वाले स्थापना सदस्य के रूप में विख्यात सुंदरमणी केशरबानी के पौत्र गुप्ता जनरल स्टोर की दुकान का भी अतिक्रमण तोड़ा गया ।वही किसी जमाने में भाजपा युवा मोर्चा के दिग्गज नेता कहलाने वाले सुमन साइकिल स्टोर के ऑनर्स की दुकान भी पीछे से तोड़ दी गई । तोड़ी गई दुकानों में सुमन इलेक्ट्रिकल्स , अग्रसेन गारमेंट्स , विनोद इलेक्ट्रिकल , गुप्ता प्रोविजन स्टोर के साथ ही साथ वहां पर अन्य अतिक्रमित दुकान दारों के पिछला भाग को तोड़ने का मौखिक आदेश एसडीएम प्रखर के द्वारा दी गई है । तोड़फोड़ के दौरान एसडीएम के साथ पूरा राजस्व अमला, पुलिस विभाग की टीम के साथ ही साथ नगर पालिका की टीम उपस्थित रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.