copyright

हाई कोर्ट के स्टे आर्डर के बावजूद नगर निगम प्रशासन का कोनी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान, विरोध में उतरे कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास

 





Bilaspur. हाई कोर्ट के स्टे आर्डर के बावजूद नगर निगम प्रशासन का कोनी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान, कांग्रेस नेता त्रिलोक  श्रीवास ने समर्थ को सहित किया विरोध, कहा नियम विरुद्ध कार्रवाई निगम प्रशासन न करें,,,






 नगर निगम बिलासपुर के द्वारा  जोन क्रमांक 8 के जोन कमिश्नर भूपेंद्र उपाध्याय एवं  अमले के द्वारा आज सुबह-सुबह कोनी क्षेत्र में रोड किनारे बंन रहे दुकान को हटाने की कार्रवाई किया जा रहा था, विदित हो की कोनी व्यापारी कल्याण संघ ने हाई कोर्ट से जब उन्हें नगर निगम प्रशासन द्वारा हटाने का नोटिस जारी हुआ था तो इस विषय में उनका विस्थापित करने का केस लगाया था,








 जिसमें माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा प्रभावित व्यापारी संघ के व्यापारियों को जब तक उनकी व्यवस्थापन की व्यवस्था न होती तब तक स्टे आर्डर प्रदान किया गया था वर्तमान में छोटी कोनी निवासी सुशीलi टंडन अपने पुराने दुकान को तोड़कर नया बनवा रही थी, जिस पर बिना किसी नोटिस के निगम प्रशासन तोड़ने पहुंच गया था ,





जब इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास को वार्ड वासियों ने दिया तो वह वार्ड वासियों के साथ जाकर मौके में इस बात का विरोध किया कि किसी एक के साथ सौतेला व्यवहार नहीं करना चाहिए, नियम विरुद्ध कार्रवाई निगम प्रशासन न करें ,जब माननीय हाईकोर्ट ने स्टे दिया है तो उसका पालन करते हुए कार्रवाई करेंll

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.