copyright

वरियाराम गुरुद्वारा मे गुरु नानक देव जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

 


 

 

बिलासपुर. पूज्य सिंधी पंचायत शनिचरी पड़ाव के तत्वाधान में भाई वरियाराम गुरुद्वारा में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया।


समाज के वरिष्ठ रूपचंद ड़ोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि....


मानवता के पथ प्रदर्शन जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धा भक्ति हर्षोल्लाह के साथ 15 नवंबर को मनाया सर्वप्रथम गुरु का दीवान सजाया गया एवं रात्रि 10:00 बजे से भाई संतोष ठकुर एंड पार्टी के द्वारा शानदार भक्ति संगीत का कार्यक्रम संपन्न हुआ तत्पश्चात रात्रि 1:20 सभी ने आतिशबाजी के बीच भक्ति के साथ गुरु की डोली उतरी उतारी , एवं महिला साध संगत के द्वारा गुरु की लोरी गाई गई. भाई अमरलाल के द्वारा आरती अरदास वचन साहब के साथ सभी के लिए गुरु से सुख समृद्धि एवं स्वास्थ्य की कामना के लिए अरदास की. इस अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया. देर रात भारी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे। 

तत्पश्चात आज शुक्रवार को श्री गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव के खुशियों में कार्तिक माह के प्रथम दिवस 3 नवंबर से 15 दिवसीय सहज गुरु ग्रंथ साहब का भाई अमरलाल वाधवानी के अगुवाई में भोग साहब के साथ संपन्न हुआ। 


इस अवसर पर प्रातः 10:00 बजे गुरु का दीवान सजाया गया एवं 11:00 बजे से भाई संतोष ठकुर एवं सुनीता ठकुर के द्वारा गुरबाणी पाठ , शब्द कीर्तन के साथ भक्ति संगीत का कार्यक्रम हुआ।

उनके द्वारा गाए गए गीत,,,,,


तुम शरणागत आए ठाकुर तुम शरणागत आए...

जैहते आहे गुरुन जी ओट तहिके लगदी न काई चोट..

वाहेगुरु,,वाहेगुरु,,वाहेगुरु ,,वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु के सिमरन पर उपस्थित समुदाय भाव विभोर होकर झूम उठा,,,

दोपहर 1:30 बजे 15 दिवसीय सहज पाठ साहब का भोग साहब श्रद्धा भक्ति हर्षोल्लास के साथ भाई अमरलाल की अगुवाई में भाई संतोष ठकुर , भाई प्रताप राय वाधवानी के द्वारा संपन्न हुआ तत्पश्चात आरती ,अरदास,वचन साहब, पल्लव साहब के साथ सर्वधर्म समाज की खुशहाली के लिए अरदास की गई, एवं सभी के परिवार में सुख उन्नति औऱ निरोगी काया की प्रार्थना की गईं.तत्पश्चात प्रसाद वितरण एवं दोपहर 2:30 बजे आम भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म समुदाय के लोगों के द्वारा भंडारा प्रसाद ग्रहण किया गया.

इस अवसर पर पंचायत ने अपनी परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी के लिए टिफिन सेवा की भी व्यवस्था की।

कार्यक्रम मे सेन्ट्रल पंचायत अध्यक्ष धनराज आहूजा, श्री झूलेलाल मंगलम के महामंत्री रूपचंद डोडवानी शनिचरी पड़ाव पंचायत अध्यक्ष गोपी ठारवानी, प्रीतम दास नागदेव, राधेश्याम मलघानी,मुरली मलघानी,प्रकाश आडवानी, किशन चंद रामानी, अजीत थारवानी,हरिश डोडवानी, बबलू पमनानी,रामचंद हरजानी, प्रकाश शिवदासानी, दिलीप जगवानी, अमर लाल मलघानी, विजय नत्थानी,भाई मनोज आडवानी,,भाई ज्ञानचंद वाधवानी, ओमप्रकाश डोडवानी, अशोक नत्थानी,मनोहर पृत्थयानी, अनिल आहूजा, नवल बोदानी, नितेश रामानी,रवि रामानी, दयाराम साधवानी, प्रताप पृत्थयानी, गोपी मलघानी, विनय ठारवानी, लक्ष्मण दास हरजानी, गोपाल सिंधवानी,

महिला विंग से सरिता डोडवानी, आशा नागदेव, वर्षा वाधवानी रुक्मणी मलघानी, ज्योति पंजाबी, कौशल्या जगवानी,सुमन वाधवानी, लाजवंती खुशलानी, कंचन ठारवानी, रेशमा नत्थानी, अनसूईय ठारवानी, 

उषा चंदनानी, निकिता डोडवानी, रोशनी साधवानी ,करिश्मा आहूजा, राधा पंजवानी, देवी मलघानी, सरस्वती हरियानी, अनिता भोजवानी, बबीता मलघानी, रेशमा मिहानी, दिव्या चावला,प्रेरणा नत्थानी, मोनिका नत्थानी, मंजू हिंदूजा, खुशी हरजानी

आदि के साथ सैकड़ों लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.