बिलासपुर. शहर में कुछ प्रभावशाली लोगों की प्रताड़ना से तंग आ कर महिला की आत्महत्या की घटना से सनसनी मची हुई है.इस घटना में पप्पू यादव, विकास अग्रवाल समेत अन्य लोगों पर महिला ने फेसबुक लाइव में प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था.अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हो पाने के कारण लोगों में असंतोष पैदा हो रहा है. हालाँकि, सिविल लाइन टीआई और सीएसपी द्वारा जांच जारी होने की बात की जा रही है. लेकिन विलंबित कार्रवाई से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा वीडियो
महिला ने फांसी लगाने के पहले फेसबुक पर वीडियो पोस्ट किया था। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने लगा। लोगों ने इस मामले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है। वीडियो इंटरनेट मीडया प्लेटफार्म पर लोगों ने दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कई लोग मामले को लेकर प्रदर्शन की बात भी कर रहे हैं।