बिलासपुर। लोहारीडीह हत्याकांड की नए सिरे से जांच करने और मृतक पिता का दोबारा पीएम करने की मांग को लेकर पुत्री ने सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा,संदीप दुबे के माध्यम से जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में मौत की उच्च स्तरीय जांच की गुहार लगाई गई है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता और उनके अधिवक्ता को मध्यप्रदेश की अदालत में मामला दायर करने की छूट दी थी। इसकी वजह थी कि छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे एमपी के गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मृतक की लाश फांसी पर लटकी मिली थी।
मृतक शिव प्रसाद साहू की बेटी ने पिता की मौत की नए सिरे से जांच करने के साथ ही कब्र खोदकर दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग एमपी हाईकोर्ट से भी की है।