Bilaspur. सिम्स हॉस्पिटल में युवती के साथ छेड़छाड़ का बड़ा मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पीड़िता सर्जरी वार्ड में भर्ती मरीज की देखभाल के लिए अपनी माँ के साथ रविवार रात को अस्पताल में रुकी हुई थी. इस दौरान भोजन ठेकेदार के कर्मचारी उसका फ़ोन नंबर मांगने लगे, मना करने पर वे युवती का पीछा करने लगे. जब उसने यह बात अपनी माँ को बताई तब माँ लड़कों को डाँटते हुए पुलिस में शिकायत करने की बात कही.
इस बार लड़के भड़क गए और युवती व उसकी माँ साथ मारपीट करने लगे. शोर-शराबा होते देख वार्ड बॉय और सिस्टर वहां पहुंचे, तब लड़के वहां से भाग गए.
घटना से सिम्स में हड़कंप मच गया. लड़की द्वारा सोमवार को घटना की शिकायत एमएस से की गई है. वहीँ डीन के के सिहारे ने मामले को गंभीर बताते हुए जाँच कमिटी का गठन किया है