copyright

केंद्रीय मंत्री के बयान से छत्तीसगढ़ की सियासत उबाल पर, कांग्रेस ने किया बड़े प्रदर्शन का एलान

 






रायपुर. केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू के बयान पर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्म हो गई है. कांग्रेस ने बिट्टू के खिलाफ मोर्चा खोलने का एलान कर दिया है. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 18 सितम्बर 2024 को प्रदेश के समस्त जिला/शहर मुख्यालयों में केन्द्र रेल राज्यमंत्री बिट्टू का पुतला दहन करेगी. दरअसल, रवनीत सिंह बिट्टू ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी पर आपत्तिजनक बयान देते हुए उन्हें देश का नंबर आतंकी बताया था. इसके अलावा महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ शिवसेना (शिन्दे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ जीभ कांटने वाले को 11 लाख रुपये ईनाम में दिये जाने संबंधी अमर्यादित बयान दिया था. प्रदेश कांग्रेस इन दोनों के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में है.








पीसीसी चीफ दीपक बैज की तरफ से सभ जिलाध्‍यक्षों को आंदोलन करने का निर्देश जारी किया गया है। इस आंदोलन में प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद/पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक / पूर्व प्रत्याशी / पूर्व विधायकों, एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्यों, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष/पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन/प्रकोष्ठ/विभाग के जिला/ब्लाक पदाधिकारियों, सोशल मीडिया के प्रशिक्षिति सदस्यों, नगरीय निकाय/त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजनों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करके लिए कहा गया है।









Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.