copyright

देखिए रसूखदार सीएमओ का शाही अंदाज! पहले ट्रांफसर आदेश चेंज कराया, फिर धूम धड़ाके से पदभार संभाला

 



बैकुंठपुर। क्षेत्र की एक महिला सीएमओ ने ट्रांसफर होने पर  एप्रोच के सहारे आदेश बदलवा लिया और फिर पूरे ठाठ और धूम के साथ पदभार भी लिया। बाकायदा आफिस को सजाया गया और स्वागत द्वार बनवाया।मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस संबन्ध में कहा है कि सीएमओ के भव्य पदभार ग्रहण की कई पार्षदों ने शिकायत की है।

मनेंद्रगढ़ नगरपालिका की प्रभारी सीएमओ का पदभार ग्रहण लोगों के बीच चर्चा में है, वे कोरिया जिले के खोंगापानी नगर पंचायत की सहायक राजस्व अधिकारी हैं।  पिछले कांग्रेस शासन काल में मुक्ता सिंह चौहान सीधे बैकुंठपुर जिला मुख्यालय नगरपालिका की सीएमओ बन गई। कुछ साल बाद उन्हें वहां से हटाकर खोंगापानी नगर पंचायत याने मूल पद पर ट्रांसफर किया गया। मगर उनका न केवल ट्रांसफर रुक गया बल्कि सूरजपुर जिला मुख्यालय नगरपालिका की सीएमओ बन गई। दिसंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी तो मुक्ता चौहान की शिकायतें तेज हुई। पिछले दिनों नगरीय प्रशासन विभाग में 166 अधिकारियों, कर्मचारियों का जंबो ट्रांसफर हुआ, तो उसमें एक नाम मुक्ता चौहान का भी था। 


उन्हें फिर से खोंगापानी नगर पंचायत का सहायक राजस्व निरीक्षक के मूल पद पर वापिस भेज दिया गया। मगर तीसरे दिन उनका ट्रांसफर आदेश संशोधित हो गया।  उन्हें मनेंद्रगढ़  नगरपालिका का सीएमओ भी अपाइंट कर दिया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.