copyright

कलेक्टोरेट में किया हाईवोल्टेज ड्रामा, शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचा था साथ में पति

 

 


 



बिलासपुर. कलेक्टोरेट में आज उस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब एक दंपत्ति आत्मदाह की धमकी देते हुए पेट्रोल लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे थे। दंपत्ति की मांग थी की उनका मकान मेलापारा चांटीडीह में टूटा है,इसलिए आवास दिया जाए। मामले की खबर मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और दंपत्ति को समझाया गया साथ ही समस्या के निराकरण और मांग के संदर्भ में कार्रवाई के लिए दंपत्ति को नगर निगम कार्यालय भेजा गया। 







इस दौरान अधिकारियों के होश उस वक्त उड़ गए जब दंपत्ति से दस्तावेजों की मांग की गई। हंगामा करने वाले दंपत्ति के पास बिलासपुर या आसपास कहीं के भी निवासी होने का कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं था। यहां तक आधार कार्ड भी दंपत्ति के पास नहीं है। इसके अलावा उक्त महिला के पति द्वारा शराब के नशे में धुत्त होकर हंगामा मचाया जा रहा था,जिसे पुलिस बल बुलवा कर थाने भेजा गया। मौके पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब के सेवन की पुष्टी भी हुई।


अपना नाम संध्या केशरवानी और अपने पति का नाम दीपक केशरवानी बताने वाली महिला ने आवास की मांग को लेकर नाटकीय घटनाक्रम के तहत हंगामा खड़ा किया। उक्त महिला का आरोप है की जब निगम ने कुछ माह पूर्व मेलापारा चांटीडीह क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई किया था, तब उसका भी मकान हटाया गया,महिला ने बताया की कार्रवाई के दौरान जब पुनर्वास के लिए नाम नोट किया जा रहा था तब वो खाने के लिए बाहर चली गई थी और उसके वापस आने तक टीम चली गई और मकान भी उसी दरम्यान तोड़ा गया,महिला द्वारा लगाया जा रहा उक्त आरोप पूर्ण रूप से संदेहास्पद है। क्योंकि निगम की कार्रवाई मेलापारा क्षेत्र में दो सप्ताह अधिक समय तक चली थी,जिसमें पूरे समय निगम की टीम और अधिकारी मौजूद थे। इसके अलावा अतिक्रमण हटाने के पूर्व निगम द्वारा सर्वे सूची में भी उक्त दंपत्ति का कहीं कोई नाम नहीं है और ना ही कोई रिकार्ड,साथ ही महिला और उसके पति के पास उनके स्वयं का कोई पहचान पत्र भी नहीं है,जिससे यह साबित हो सकें की उक्त दंपत्ति शहर तो दूर जिले या राज्य के निवासी है।


 आवास के हितग्राही को नोटिस


संध्या केशरवानी नामक महिला द्वारा अशोक नगर स्थित पीएम आवास एएचपी योजना के जिस मकान में किराए पर रहा जा रहा है उसी मकान को आबंटित करने की मांग की जा रही है। महिला ने बताया की रशिदा खातून जिन्हें उक्त आवास आबंटित है वो उन्हें घर से निकाल रही है और दबाव बना रही है। उक्त दंपत्ति को समय प्रदान करने के उद्देश्य से निगम कमिश्नर के निर्देश पर निगम की टीम ने रशिदा खातून को खाली करने के लिए समय देने के लिए समझाइश दिया है। इधर योजनांतर्गत मिलें आवास को नियम विरूद्ध किराए में देने पर हितग्राही रशिदा खातून को निगम द्वारा नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में लिखा गया है की अशोक नगर में स्लम बस्ती हटाए जाने पर आपको पीएम आवास के एएचपी घटक के तहत 54/6 आवास आबंटित किया गया था,जिसे आपके द्वारा संध्या केशरवानी नाम की महिला को किराए पर दे दिया गया है जो कि नियम विरुद्ध है और आपने आवास आबंटन की शर्तो का उल्लंघन किया है। एक दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है,नहीं देने पर रशिदा खातून का आबंटन निरस्त किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.