copyright

"विष्णु राज में नहीं चलेगा हितग्राहियों के हक़ लिए पैसे मांगना".. सीएम की सख्त हिदायत, अधिकारी इस बात का ख्याल !

 





रायपुर.मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के इंडोर स्टेडियम में मोर आवास मोर आवास कार्यक्रम में पीएम आवास योजना के 5 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को पहली किश्त जारी की. इस अवसर पर सीएम ने कलेक्टरों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि किसी भी हितग्राही से पैसों की मांग की जाएगी तो उस जिले के कलेक्टर पर कार्रवाई होगी. सीएम ने कहा, सभी कलेक्टर कान खोलकर सुन लें, पीएम आवास में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी. शिकायत आई तो कलेक्टर पर कार्रवाई होगा.








सीएम ने हितग्राहियों पैर भी पखारे, सीएम साय ने कहा, आज हमने पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का पैर धोकर स्वागत किया है. बार-बार दिल्ली जाकर प्रयास करके आवास स्वकृत कराया है. 18 लाख आवास की स्वीकृति हमने दिया है. 8 लाख लोगों का आज पैसा स्वीकृत हुआ है. 



कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा बोला. रमन सिंह ने कहा कि आज मोदी जी का जन्मदिन है. मैं पीएम की उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. उन्होंने सीएम साय ने चुनाव के समय में वादा किया था, जिसे पूरा किया जा रहा है. पीएम आवास को स्वीकृत किया गया है. रमन सिंह ने कहा, मोदी ने देश में स्वच्छता की बात कही थी. आज गांव-गांव में शौचालय बन गया है. आज गांव-गांव में घर बन गए. 10 साल में 4 करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनाए गए हैं. कांग्रेस सरकार में गरीब के आवास को छीना गया इसलिए जनता ने जवाब दिया है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.