copyright

बिलासपुर नगर निगम के द्वारा आज स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुये, छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह व जोन कमिश्नर सागरिका राज ।

 





Bilaspur. बिलासपुर नगर निगम के द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है । इस स्वच्छता अभियान पखवाड़े में आज विनोबा नगर वार्ड क्रमांक 27 के सड़कों व उद्यानों में झाड़ू लगाकर सफाई कर आम जनमानस को लगातार स्वच्छता बनाये रखने हेतु संदेश छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह जी व जोन कमिश्नर सागरिका राज ने दिया है । आज हम सब गंदगी मुक्त भारत की ओर बढ़ रहे हैं । यह अभियान 16 सितंबर से प्रारंभ हुआ है । 






जो 2 अक्टूबर तक चलेगा । स्वच्छता पखवाड़ा मे देशभर के जनप्रतिनिधि अधिकारी व आमजन मानस बढ़ चढ़ कर के हिस्सा ले रहे हैं । जिस तरीके से हम सभी घर को अपने स्वच्छ रखने हैं । उसी तरीके से हम सब को चाहिए की सड़कों उद्यानों ऑफिस खेल संस्थानो के साथ साथ वार्ड नगर व ग्रामीण क्षेत्रों को भी स्वच्छ रखें ।लगातार इस ओर प्रयास व जन जागरण हम सभी को चलाया जाना चाहिए। वर्तमान में आम जनमानस काफी जागरूक हो चुके हैं । वे स्वच्छता के इस अभियान में आगे आ कर हिस्सा ले रहे हैं । अब हम सभी को चाहिए कि स्वच्छ पर्यावरण के प्रति हम सब कटिबंध हो । प्रत्येक मनुष्य इसमें संकल्प लेकर भाग ले। आज के स्वच्छता अभियान पखवाड़े के इस कार्यक्रम में जोन क्रमांक चार व्यापार विहार के सफाई अधिकारी विजय पवार नगर व वार्ड के गणमान्य नागरिक आर बी मिश्रा राजेश शुक्ला शिव मु्दिलियार बी आर घोष अजय पाठक रितेश टावारी ए के बासु राघवेन्द्र सिंह प्रशांत पांडेय संदीप मिश्रा गुड्डू चंदेल छोटु सिंह मुकेश दुबे बबलू केसरवानी संगीत मोईत्रा संजय शुक्ला राहुल दुबे दिलीप साहु पप्पू बिष्ट व नगर निगम से पवन श्रीवास्तव धर्मेंद्र दुबे शंभू यादव सहित अधिकारी कर्मचारी गढ़ उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.