बिलासपुर. लगातार कृष्णा भक्तों को प्रभु से जोड़ने के कार्य में अग्रसर इस्कॉन द्वारा आज बिलासपुर की विजया पुरम कॉलोनी में हरिनाम संकीर्तन निकाला गया . जिसमें कृष्णा भक्तों ने भजन कीर्तन कर प्रभु की आराधना की. भक्तों ने कीर्तन का भरपूर आनंद लिया और प्रभुपाद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए हरिनाम की महिमा का गुणगान किया।