Bilaspur. पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर द्वारा दिव्यांगों की सहायता करने के उद्देश्य से निःशुल्क दिव्यांग कृत्रिमअंग वितरण शिविर का आयोजन आज रविवार को तिफरा थोक सब्जी मंडी रोड स्थित श्री झूलेलाल मंगलम मे सुबह 10:00 बजे थे शाम 4:00 बजे तक किया किया गया
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों एवं समाज के वरिष्ठ सदस्य के द्वारा सांई झूलेलाल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर शिविर का प्रारंभ किया गया
पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के प्रमुख प्रवक्ता रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि....
यह संपूर्ण आयोजन तीन चरणों में संपन्न हुआ,जिसमें प्रथम दो चरणों में दिव्यांगों की जांच शिविर तथा चिन्हांकित दिव्यांगों के कृत्रिम अंग निर्माण हेतु माप शिविर का आयोजन मई एवं जुलाई महीने में किया गया था।
चिन्हांकित दिव्यांगों के कृत्रिम अंग निर्माण हो जाने के पश्चात,
8 सितंबर को निशुल्क दिव्यांग कृत्रिम अंग वितरण शिविर (तृतीय चरण) का सफल आयोजन झूलेलाल मंगलम में किया गया।
उक्त शिविर में अतिथियों के रूप में बिलासपुर विधायक माननीय अमर अग्रवाल जी, बिल्हा विधायक माननीय धरमलाल कौशिक जी, तखतपुर विधायक माननीय धर्मजीत सिंह ठाकुर जी, बेलतरा विधायक माननीय सुशांत शुक्ला जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष माननीय भूपेंद्र सवन्नी जी तथा कांग्रेस प्रवक्ता माननीय अभय नारायण राय जी शामिल हुए।
विधायक अमर अग्रवाल जी, धरमलाल कौशिक जी, धर्मजीत सिंह ठाकुर जी तथा सुशांत शुक्ला जी ने पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर तथा बिलासपुर सिंधी समाज द्वारा निरंतर किए जा रहे जनकल्याण एवं समाज सेवा के कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर सिंधी समाज हमेशा से ही जरूरतमंदों की मदद करने हेतु तन मन धन से समर्पित रहता है जो कि काबिले तारीफ है।
उक्त शिविर में 33 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान किए गए, कृत्रिम अंग लगाने के पश्चात उनको कुछ समय हेतु शिविर स्थल में ही चलने फिरने के लिए कहा गया जिससे कि यदि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा हो तो उसका तुरंत निराकरण किया जा सके।
इस शिविर में मंच का संचालन कमल बजाज एवं नीरज जज्ञासी के द्वारा किया गया।
स्वागत उद्बोधन तथा कार्यक्रम व शिविर की रूपरेखा डीडी आहूजा द्वारा दी गई।
आभार प्रदर्शन अजय भीमनानी के द्वारा किया गया
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया गया तथा दानदाताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया गया।
यह कृत्रिम अंग दिव्यांगों को लगने के पश्चात वह बिना किसी पर आश्रित होकर स्वयं अपने कार्यों को कर सकेंगे एवं ससम्मान जीवन यापन कर सकेंगे।
शिविर में वितरित किए गए कृत्रिम अंगों का निर्माण बिलासपुर सिंधी समाज के विभिन्न दानदाताओं द्वारा दी गई सहयोग राशि से ही संभव हो सका।
इस शिविर में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर,झूलेलाल सेवा समिति,युवा विंग,सिंधु चेतना, भारतीय सिंधु सभा तथा बिलासपुर सिंधी समाज के निम्न सदस्य उपस्थित रहे-
अर्जुन तीर्थानी, डी डी आहूजा, धनराज आहूजा, नंदलाल पुरी, दिलीप बहरानी,हरीश भागवानी, रूपचंद डोडवानी, प्रभाकर मोटवानी, मुरलीधर नेभानी, पी एन बजाज, किशोर गेमनानी, कमल बजाज,श्री चंद दयालानी, रमेश लालवानी, नानक राम खटूजा,नारायण उभरानी, जवाहर सचदेव, विनोद मेघानी, मनोहर पमनानी,महेश पमनानी, सुरेश वाधवानी,दुलाराम विधानी, नंदलाल चौधरी, गोवर्धन मोटवानी,राजा जैसवानी,रामचंद नागवानी, राधा किशन नागदेव, मनोहर थावरानी, श्याम लाल थावरानी, ओम प्रकाश जीवनानी, सुरेश सिदारा, आनंद देशर,मुकेश विधानी,राजेश दुसेजा, पी एन खत्री, राम लालचंदानी, विनोद लालचंदानी,शंकर मनचंदा, राम सुखीजा, घनश्यामदास गिदवानी,मुकेश अधिजा,मनीष लाहोरनी, नीरज जज्ञासी,अजय भीमनानी, रवि प्रितवानी, दिनेश नागदेव, अभिषेक विधानी,नितेश रामानी,सुरज हरियानी, राहुल छुगानी, विशाल पमनानी व अन्य सम्माननीय सदस्य तथा भारतीय विकास परिषद विकलांग केंद्र के अध्यक्ष अरविंद गर्ग तथा रायपुर से रेड्डी जी उपस्थित रहे।