copyright

गुरुद्वारा गुरु सिंघ सभा दयालबंद में 18 सितंबर से 25 सितंबर तक सिख पंथ के महान कथा विचारक ज्ञानी साहिब सिंह मारकंडे विशेष तौर पर बिलासपुर में

 




Bilaspur. गुरुद्वारा  गुरु सिंघ सभा दयालबंद में 18 सितंबर से 25 सितंबर तक सिख पंथ के महान कथा विचारक ज्ञानी साहिब सिंह मारकंडे वाले विशेष तौर पर बिलासपुर पहुंचे हैं जो कथा विचार के माध्यम से गुरु प्यारी साध संगत को अपने कथा विचारों निता प्रति सुबह एवं शाम की दीवान में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी में दर्ज पावन वाणी आसा दी वार का शुद्ध उच्चारण एवं व्याख्या कर रहे हैं 



ज्ञानी साहिब सिंह जी की उम्र ८४ वर्ष है जो की ५५वर्ष के बाद बिलासपुर आए है गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि बहुत ही आग्रह के बाद ज्ञानी जी बिलासपुर आए हैं वे पंथ के उच्च कोटि के विद्वान है जो इतनी उम्र होते हुए भी अपनी सेवा सिख कौम को दे रहे हैं| ज्ञानी जी श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का अनुवाद उसमे लिखी भाषाओं का ज्ञान व्याकरण के ज्ञाता है इनका प्रतिदिन प्रोग्राम चड़दीकला टाइम टीवी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का अनुवाद रोजाना प्रस्तुत होता है |आप सभी श्रद्धालुओं संगतो से इस विशेष दीवान में हाजिरी लगाने की विनती की जाती है कि सुबह 8:00 से 9:15 बजे तक एवं शाम 7:15 से 8:30तक गुरु घर में उपस्थित होकर अपना जीवन सफल करें 


     गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा यह विशेष दीवान का आयोजित किया गया हैजिससे की हमारा सिख धर्म अपने इतिहास से जुड़ सके ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.