copyright

फिलिस्तीन के झंडे को समर्थन हिंदुस्तान विरोधी और आतंकवाद को पनाह देने वाला कृत्या, दोषियों कड़ी कार्रवाई की मांग : बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल

 




Bilaspur. बिलासपुर की फिजा में जहर घोलने का काम पर्दे के पीछे बैक बेटिंग करते हुए जो लोग भी इस तरह का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं वह सावधान हो जाए नहीं तो उनके अंजाम बहुत बुरा होगा। 

  ईद मिलादुन्नबी के भाईचारे के त्योहार पर तारबहार क्षेत्र में हिंदुस्तान विरोधी फिलिस्तीन आतंकवाद को पनाह देने वाले देश का झंडा लगाना देशद्रोह की श्रेणी में आता है ,,हिंदुस्तान में रहना होगा तो वंदेमातरम कहना होगा,,

  और जब प्रशासन तत्काल संज्ञान में आने पर कार्यवाही हेतु खोजबीन करते हैं तो इनसे संबंधित लोग या ऐसे कृत करने वालों को जो सपोर्ट कर रहे हैं वह नाबालिक अनजाने में ऐसे शब्दों का प्रयोग कर इनको बचाने की कोशिश कर रहे हैं 

यह कतई नहीं होना चाहिए यह कोई अनजाने में कार्य नहीं हुआ है झंडा सिलवाना देशद्रोही देश का झंडा को लगाना उतना बड़ा झंडा पूरे मोहल्ले में टंगा रहा सब लोगों ने देखा होगा आने जाने वालों ने देखा होगा बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक उन लोगों ने देखा होगा तब क्या उन सबके मुंह में घी जमा हुआ था। 

  ऐसे कृत करने वाले या उनसे करवाने वाले सावधान रहें। 

प्रशासन शासन से यह गुजारिश करते हैं कि केवल इन झंडा लगाने वालों को पकड़ कर कार्रवाई कड़ी से कड़ी करनी है परंतु इसके पीछे जो भी लोग दिमाग दिए हैं और इस कार्य को करने के लिए कहे हैं वह बहुत ही बुद्धिजीवी दूरगामी सोच के साथ यह सब करवाया जा रहा है ऐसे लोगों की पताशा जी कर और जो लोग पकड़े हैं उनके बयान से मृत करवाने में सम्मिलित संग्लीत सहभागी लोगों के ऊपर भी कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इस प्रकार की घिनौनी हरकत सर उठाकर दोबारा कोई कर ना सके। 

आइसेकृत करने वालों से सामाजिक रूप से दोस्ती यारी रूप से बहिष्कार कर देना चाहिए

जो देश का ना हो सका जो समाज का ना हो सका जो दोस्तों का ना हो सका बहुत गंदा काम किए हैं कठोर से कठोर सजा मिले इनको। 

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.