copyright

इस फार्मूला से होगा कमाल ! फुल चार्ज में दौड़ेगा Electric Scooter पहले से ज्यादा......






Bilaspur. बाजार में अलग अलग रेंज के बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं, जिनमें 60 किलोमीटर की रेंज से लेकर 200 km से अधिक रेंज तक मिलती है. हालांकि कुछ लोगों को अपने स्कूटर से कम रेंज मिलने की शिकायत रहती है. ऐसे में कुछ जरूरी टिप्स को अपनाकर आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को बढ़ा सकते हैं.






न करें ओवरलोडिंग


यदि आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बिना अधिक बोझ डाले सिंगल पैसेंजर के रूप में यात्रा करते हैं तो ऐसे में आपको अधिक रेंज मिलेगी. कोशिश करें इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एक से अधिक सवारी न बैठे. ओवरलोडिंग से स्कूटर की रेंज कम होने के साथ साथ बैटरी और मोटर भी जल्दी ख़राब होने की संभावना रहती है. 







बैटरी बचाएं


इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज उसकी बैटरी के चार्जिंग लेवल पर निर्भर करता है. यदि बैटरी कम चार्ज होगी तो अधिक रेंज नहीं मिलेगी. इसलिए जितना अधिक हो सके बैटरी की बचत करें, इसके लिए स्कूटर के एक्स्ट्रा फीचर जैसे मोबाइल कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, नेवीगेशन जैसे एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल जरूरत भर ही करें.  









स्पीड रखें मेंटेन


इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड को बार बार एकदम से कम या ज्यादा न करें, इससे रेंज को बढ़ाया जा सकता है. इलेक्ट्रिक स्कूटर को यदि कम आरपीएम पर चलाया जाता है तो इससे वाहन को अधिक दूरी तक चलाया जा सकता है. 



ट्रेफिक सिग्नल पर बंद करें स्कूटर


अगर आप भारी जाम या सिग्नल पर फंसे हैं और आपको अधिक देर तक रुकना है तो इस स्थिति में आप अपने स्कूटर को बंद कर दें, जिससे बेकार में बैटरी की खपत नहीं होगी. हालांकि कुछ सेकेंड्स के लिए रुकना हो तो स्कूटर को ऑफ न करें. 






न करें पूरा डिस्चार्ज


इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को यदि बार बार पूरा खत्म किया जाता है तो इससे बैटरी की लाइफ कम हो जाती है, इसलिए बैटरी को कभी भी पूरा न खत्म होने दें, इससे आपको लंबे समय तक बढ़िया रेंज मिलती रहेगी. 






समय पर चार्ज करना न भूलें


जिस तरह इंसान को समय से भोजन की जरूरत होती है, उसी तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को भी समय से चार्ज करने की जरूरत होती है, इससे बैटरी की कंडीशन अच्छी रहती है और ज्यादा रेंज मिलती है. कोशिश करें कि बैटरी के 20% तक चार्ज रहने पर ही उसे चार्जिंग में लगा दें, पूरा खत्म होने का इंतजार न करें. साथ ही बैटरी की अधिक चार्ज करने से भी बचें.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.