copyright

मौत का सत्संग..... अचानक मची भगदड़ और बिछ गई लाशें, पसरा मातम







Hathras.  उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां दिल दहलाने वाला हादसा हो गया है. जिसमें लाशों के ढ़ेर लग गए हैं. यहां एक सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था. इसमें अचानक भगदड़ मच जाने से कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में महिलाऐं, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग सभी बड़ी संख्या में शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक यहां लगभग 100 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग घायल हैं, बता दें कि कार्यक्रम में 72 पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई गई थी. बावजूद इसके हादसा हुआ.







मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.











इन सबके बीच हाथरस कांड में बड़े एक्शन की तैयारी है. आयोजक मंडल समेत स्थानीय प्रशासन पर एक्शन की तैयारी है. मुख्यमंत्री कार्यालय से पूरे घटनाक्रम में रिपोर्ट तलब की गई.








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.