copyright

Exclusive: राजनांदगांव संसद संतोष पांडे को मिली बड़ी जिम्मेदारी , लोकसभा में बनाए गए सचेतक, देखें आदेश

 







New Delhi. राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। राजनांदगांव सीट से बीजेपी सांसद संतोष पांडेय को लोकसभा में बीजेपी विधायक दल का सचेतक बनाया गया है। वहीं डॉ. संजय जायवाल को मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है। डॉ. जायसवाल पश्चिमी चंपारण (बिहार) से सांसद चुने गए हैं। संतोष पांडेय को सचेतक बनाए जाने पर विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बधाई दी है।



राजनांदगांव सांसद पांडेय के साथ ही श्री निवास पुजारी, सुधीर गुप्ता, स्मिता उदय वाघ, दिलीप साल्किया, गोपालजी ठाकुर, कमलजीत सहरावत, धवल लक्ष्मणभाई पटेल, देवुसिंह चौहान, जुगल किशोर शर्मा, कोटा अनंत नायक, दामोदर अग्रवाल, कोंडा विश्वेश्वर रेड्डी, सतीश कुमार गौतम, शशांक मणि और खगेन मुर्मू को भी सचेतक नियुक्त किया गया है।


संतोष पांडेय राजनांदगांव से लगातार दूसरी बार सांसद निर्वाचित हुए हैं। आरएसएस की पृष्ठभूमि से आने वाले संतोष पांडेय ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर कांग्रेस के प्रत्याशी, पाटन विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हराया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.