बिलासपुर / वैद्यशाला नेहरू चौक में 24 जुलाई से शुरू हुआ पांच दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर जारी है। शिविर आज 28 जुलाई शाम 7 बजे तक है।
इस 5 दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में सभी प्रकार के वात रोग जिसमें लकवा, पार्किंशन्स, चेहरे का लकवा, अनिद्रा, बार-बार गर्भपात होता, अण्डा न बनना, स्त्रीरोग, बध्यता, आमवात, घुटते-कमर-गर्दन कंधे का दर्द, पैरो की नसों में अवरोध, दर्द जकड़न, जलन, झुनझुनी, आईबीएस., झटके आना, सिरदर्द, माइग्रेन, ऐडी दर्द, बच्चों एवं शिशुओं के रोग,
मौसमी सर्दी-खांसी बुखार, बच्चों की ऊंचाई या वजन न बढ़ना पर परामर्श दिया जा रहा है। साथ ही सभी प्रकार के त्वचा रोग, बालों का झड़ना, गंजापन, मुंहासे, चेहरे में मुहांसे झांई, आदि के आयुर्वेद चिकित्सक एवं विशेषज्ञ अपनी सेवायें दे रहे हैं। शिविर में डॉ. मनोहर जी टेकचंदानी रिटायर्ड जिला आयुर्वेद अधिकारी, डॉ. विमल शर्मा, डॉ निहारिका सिंह, डॉक्टर किरण वर्मा, डॉक्टर मनोज चौकसे डॉ निहारिका सिंह, डॉ आकांक्षा सोनी, डॉ. रितु सिंह, डॉ सोमेश कुशवाहा सभी जरूरतमंद रोगियों का परीक्षण कर औषधि भी संस्था एवं फार्मा कंपनियों के सहयोग से निशुल्क दी जा रही है। शिविर के लिए पंजीयन फोन नं. 07752-412224 एवं 455551 455552 में एवं जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।