रायपुर। प्रदेश में सभी श्रेणी के लोगों के राशनकार्ड नवीनीकरण की प्रक्रिया चल रही है। सरकार ने इसकी मियाद बढ़ा दी है। यह जानकारी आज विधानसभा में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने प्रश्नकाल में दी। उन्होंने यह भी बताया कि राशनकार्डों का वितरण शिविर लगाकर किया जाएगा।
विधानसभा में आज राशनकार्ड के नवीनीकरण का मुद्दा उठा। बीजेपी विधायक राम कुमार टोप्पों ने इसको लेकर सवाल किया था। उन्होंने सरगुजा संभाग में राशनकार्ड के आवेदन लंबित होने का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि राशनकार्ड बनाने के लिए कुछ लोग 2-2 हजार रुपये ले रहे हैं, जो पैसा दे रहा है उसका कार्ड जल्दी बन जा रहा है।