copyright

नानी बाई का मायरा कथा के माध्यम से विश्व विख्यात कथा वाचक जया किशोरी ने बिलासपुर वासियों को दिया सामाजिक संदेश,दुनिया में सबसे कठिन काम है घर चलाना, और महिला ही घर संभालती है-जया किशोरी

 




बिलासपुर।  प्रेम सेवा परिवार के द्वारा आयोजित नानी बाई का मायरा कथा एवं भजन कार्यक्रम में आखिरी दिन जया किशोरी के भजनों से श्रद्धालुओं मंत्र मुग्ध हुए।  प्रेम सेवा परिवार के सदस्य आज जैसे ही गाजे बाजे के साथ मायरा लेकर कथा पंडाल में पहुंचे श्रद्धालु जन भगवान कृष्ण राधा के गीतों में झूम कर नाचने लगे.


  प्रेम सेवा परिवार के सदस्य सर में मायरा वैवाहिक भात सामग्री लेकर थालों में सजे 56 प्रकार के व्यंजन , मिष्ठान एवं शादी विवाह की पूरे रस्म की सामग्री लेकर पंडाल में पहुंचे और मायराके रूप में सुश्री जया किशोरी जी को जया किशोरी जी को चुनरी ओढ़ाई गई। एवं भात की रस्म पूरी की गई। 



श्रद्धालु झूम कर नाचे। श्री प्रेम सेवा परिवार के सदस्यों तथा पूरे पंडाल में हजारों की तादाद मेंश्रद्धालु भक्ति गीतों में झूम कर नाचने लगे। आज पूजा कथा पंडाल में ऐसा लग रहा था कि जैसे भक्ति गीतों के बीच बिलासपुर में श्री प्रेम सेवा परिवार मायरा लेकर पहुंचे हैं। उधर नानी बाई भी अपने भाई को और भगवान को मायरा लेकर आते देख जम कर नाचने लगी गाने लगी और कहने लगी कन्हैया हमारे मोहन भैया आए हैं। द्वारका नगरी से लेकर नानी बाई के ससुराल तक मायरा की कथा में जया किशोरी ने कहा कि हमें जब कुछ ऐसा मिल जाता है कि जिस पर जीवन में हमें विश्वास नहीं मिलता और सुख का समय आ जाता है। यही स्थिति नानी बाई के जीवन में रही। जब द्वारका से भगवान मायरा लेकर आ रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि राजा का रथ आ रहा है नानी बाई ने नदी किनारे पेड़ में बैठे तोता से पूछा कौन आ रहा है। भगवान रुक्मणी के साथ और नरसिं मेहता को लेकर मायरा लेकर आ रहे थे नानी बाई खुश हो गई और अपने ससुराल में जाकर बताने लगी मेरा भाई आया है मायरा लेकर। और वह खुशी के गीत गाने लगी। रुक्मणी ने जब नानी बाई को गले से लगाए तो पूरे गांव में चर्चा होने लगी। आंसू बहाते आज नानी बाई बहुत खुश थी। कथा में उन्होंने बताया कि किस प्रकार से भगवान खुद नानी बाई के मायरा में अपने हाथों से बैठने के लिए दरी बिछा रहे थे। और 56 करोड़ का मायरा भेंट किया। विश्व विख्यात कथा वाचक जया किशोरी ने भजन गीत एवं कथा के माध्यमसे समाज को भगवान की भक्ति करने महिलाओं का सम्मान करने तथा अपनी परंपरा रीति रिवाज को लेकर शुभ कार्य करने का संदेश भी दिया। और वृंदावन, राधा कृष्ण और खाटू श्याम बाबा के गीतोंसे श्रद्धालु झूमते रहे। 

 जया किशोरी ने श्री प्रेम सेवा परिवार के सदस्यों को तारीफ करते हुए छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया के नारे भी लगवाएं। जैसे ही नानी बाई के यहां भगवान और नरसी जी मेहता मायरो लेकर पहुंचे और नानी बाई ने देखा कि उसका भाई आया है वह ढूंढने लगी नाचने लगी गाने लगी कन्हैया हमारे मोहन भैया आओ है। अपने ससुराल में अपने सास ससुर और ननद को जाकर बताने लगी कि मेरे भाई मायरा लेकर आए हैं। भगवान भी जब नरसी के साथ मायरा लेकर नानी बाई के घर पहुंचे तो खुशी का माहौल हो गया। मायरा लेकर आए भगवान ने नानी बाई से कहा बता आगे क्या करना है वह संकोच करने लगी तब भगवान ने कहा जो तेरे मन में है बता दे कोई कमी नहीं होगी बता क्या करना है। पहले तो नानी बाई डरने लगी लेकिन बाद में बोली की सास ससुर के लिए और सारी गांव में बस्ती वालों के लिए इतना मायरा दे दो कि गांव में सभी के घर में मैं मायरा पहुंचा सकूं। भगवान ने 56 करोड़ का मायरा नानी बाई कोदिया। आज जया किशोरी ने कथा में बताया कि दुनिया का सबसे कठिन काम है घर संभालना। और महिला ही घर को संभाल सकती हैं। जीवन में हर घर में देखो महिलाओं की ही चलती है। राधा रानी के गीत भी हम इसीलिए गाते हैं। हम अपने परिवार में नाना की नहीं नानी की बात करते हैं। आज राधा कृष्ण और राधा रानी के भक्ति गीतों में श्रद्धालु ऐसे झूमे की जैसे वृंदावन में भगवान के दर्शन हो रहे हैं। 10000 से अधिक श्रद्धालु नानी बाई मे कथा एवं भजन कार्यक्रम में शामिल हुए। भागीदारी रही तीन दिनों तक महिलाओं की सबसे ज्यादा भागीदारीरही। राधा कृष्ण के भक्ति गीतों तथा होली के गीतों में जया किशोरी के मुख से सुनकर श्रद्धालु अभिभूत हुए। 

  श्री प्रेम सेवा परिवार के द्वारा 3 दिन तक नानी बाई का मायरो भागवत कथा एवं भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें देश की सुप्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी ने अपने कथा एवं भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। आज कथा के अंतिम दिन राज्य शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल महिला विकास मंत्री श्रीमति लक्ष्मी राजवाड़े , विधायक धर्मजीत सिंह , पूर्व विधायक शैलेश पांडे ,रितु पांडे , आशीष सिंह ठाकुर, रश्मि सिंह ठाकुर,दीपक सिंह ठाकुर, सुरेश गोयल, रायपुर श्रद्धालु जन आरती पूजन किया एवं जया किशोरी से आशीर्वाद प्राप्त किया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 का संदेश भी भजन के माध्यम से जया किशोरी ने बिलासपुर वासियों को दिया। जिसमें युवाओं से अपनी सुरक्षा को लेकर यातायात नियमों का पालनकरने, नशे से दूर रहने, तथा पुलिस प्रशासन की अपील का जिक्र करते हुए वाहन चलाते समय सावधानी बरते, लापरवाही में वाहन ना चलाएं और नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने ना दे और सुरक्षित यातायात नियमों का पालन करने की अपील जया किशोरी ने शहर वासियों से कीहै। 


*सबसे बढ़िया छत्तीसगढ़िया, श्री प्रेम सेवा परिवार ने सभी का जताया आभार*

 जया किशोरी ने आज कथा में आगे बताया कि बिलासपुर के श्रद्धालु जनों का बहुत प्यार मिला। अगर भगवान के इस कथा भजन से जीवन में कुछ बदलाव आता है तो हमारा प्रयास सफल होगा। उन्होंने कहा कि नानी बाई का मायरो कथा में जो श्रद्धालु आपके साथ बैठे हैं बगल मेंदिक्कत में शायद वही काम आएंगे। उन्होंने कहा कि नरसिंह मेहता ने अपनी बेटी को पहली बार देखा। और जब नानी बाई के ससुराल से मायरा भरने के लिए बुलावा आता है तो नरसिंह जी मेहता भगवान को याद करने लगते हैं। भगवान श्री कृष्णा को याद करते हैं और भगवान रुक्मणी देवी को आते हैं कि वे नानी बाई की हमारा भरने जा रहे हैं। रुक्मणी भी तैयार हो जाती है। और मायरा का सामान लेने बाजार पहुंचे। भगवान रुक्मणी देवी को समझाते हैं की नानी बाई के यहां सास ससुर का सम्मान करना है। नानी बाई की ससुराल में जब भगवान मायरा लेकर पहुंचते हैं तो गीतों के माध्यम से जया किशोरी ने गीत संगीत के साथ उसका वर्णन किया। तीन दिवसीय कथा कथा के समापन दिवस पर 10000 से 12000 की संख्या में श्रद्धालु कथा स्थल पहुंचेथे। कथा के विश्राम के साथ श्री प्रेम सेवा परिवार ने सभी श्रद्धालुओं माताओ बहनों युवाओं बुजुर्गों जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन एवं राज्य सरकार के मंत्रीमंडल सदस्यों एवं सांसदगण, विधायकगण एवं विशिष्ट जनों का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मिले सहयोग हेतुआभार प्रकट किया। कहां की सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफल संपन्न हो पाया है आगामी समय श्री प्रेम सेवा परिवार इसी तरह के धार्मिक बिलासपुर वासीयो के लिए आयोजित करते रहेंगे ।

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9