Bilaspur.बिलासपुर जिले में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा रेलवे स्थित जगन्नाथ मंदिर से बाजे-गाजे और जयकारे के साथ निकली। इससे पहले गुंडिचा यात्रा में छेरा पहरा की रस्म उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पूरी की। रथयात्रा की शुरूआत हुई, तो रथ खींचने के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मच गई।
रथयात्रा रविवार शाम को रेलवे क्षेत्र स्थित जगन्नाथ मंदिर से रवाना हुई। यह तितली चौक, रेलवे स्टेशन, तारबाहर, गांधी चौक, तोरवा काली मंदिर होते हुए गुंडिचा मंदिर पहुंचेगी। इस दौरान रथयात्रा का स्वागत रेलवे स्टेशन, बाराखोली चौक, कंस्ट्रक्शन कॉलोनी, दुर्गा पंडाल में मरी माता पूजा उत्सव समिति ने किया। हलवा का भोग प्रसाद भी बांटा गया।इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव, बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल समेत अन्य लोग शामिल थे शामिल थे.