Bilaspur. देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का मार्किट तेजी से बूम कर रहा है. कई सारी कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रहीं हैं और इनके बीच कॉस्टमेर के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने को लेकर होड़ मचना लाज़मी है.रेंज, स्पीड और फीचर्स को लेकर एक दूसरे को पीछे करने और को बेटर ऑप्शन देने की जेहदोजहत में लगभग हर कंपनी लगी हुई है . Aise me इस लेख के माध्यम से हम आपके बीच बैटरी स्टोरी इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिटेल रिव्यु लेकर आए है.
Look And Design
आजकल इलेक्ट्रिक स्कूटर में अच्छे लुक को लेकर कंपनियां काफी मेहनत कर रही है और इस मामले में बैटरी स्टोरी भी बेहतरीन लगता है। रेट्रो-मॉडर्न डिजाइन वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सड़कों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। इस स्कूटर में राउंड हेडलैंप, स्टाइलिश मेटल पैनल्स, क्रोम-प्लेटेड फ्रंट फेंडर और स्वीपिंग बॉडी लाइंस इसे आकर्षक लुक देते हैं। एलईडी हेडलैंप और टेललैंप और हैलोजन टर्न इंडिकेटर्स से लैस बैटरी स्टोरी के फ्रंट में हेडलैंप के बीचे बड़ी सी बैजिंग दी गई है। साथ ही साइड पैनल में बैटरी और स्टोरी की ब्रैंडिंग दिखती है। कंपनी ने कंफर्टेबल राइडिंग के लिए एर्गोनॉमिकली डिजाइन दिया है और इसका फायदा भी मिलता है।
Battre Storie: Features
इलेक्ट्रिक स्कूटर में आजकल फीचर्स पर बड़ा जोर दिया जाता है और बैटरी ने अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टोरी में भी इसका खास खयाल रखा गया है। इसमें IP65 डिस्प्ले आईपी रेटिंग वाला 5 इंच का टीएफटी स्मार्ट डिस्प्ले मिल जाता है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ही स्पीडोमीटर, डिस्टेंस टू-एंप्टी, ट्रिप मीटर, नैविगेशन असिस्ट, बैटरी स्टेटस, राइडिंग मोड्स और हेलमेट वियरिंग स्टेटस समेत और भी बातें दिखती हैं। इस स्कूटर में चौड़ी और कंफर्टेबस सीट दी गई है और अच्छी बात है कि इसकी सीट हाइट तो अच्छी है ही, साथ ही चौड़े और लंबे फूट बोर्ड और 600 एमएम लेग रूम भी है। बैटरी स्टोरी में पीलियन राइटर फूटपेग के साथ ही साइड फूट रेस्ट और साड़ी गार्ड भी दिया गया है। इसमें हैंडलबार के बीच एक स्टोरेज ग्लव दिया गया है, जिसमें स्मार्टफोन और छोटे पर्स भी रखे जा सकते हैं। अंडर सीटर स्टोरेज भी अच्छी है। बैटरी स्टोरी में रिवर्स मोड और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।
Battre Storie: Power And Range
बैटरी स्टोरी इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.1 किलोवॉट की लीथियम आयन बैटरी दी गई है, जो कि IP67 रेटिंग वाली बैटरी दी गई है, जो कि 2kW पिक पावर वाले लुकास टीवीएस बीएलडीसी मोटर से साथ स्कूटर को अच्छी पावर और टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि बैटरी स्टोरी को फुल चार्ज करने पर 132 किलोमीटर तक की रेंज हासिल कर सकते हैं और हमारा एक्सपीरियंस फुल चार्ज में 100 किलोमीटर से ज्यादा रहा। इसमें 3 अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिनमें आपको 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक की टॉप स्पीड मिलती है। इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते हैं। अच्छी बात यह है कि इसमें डिटैचेबल बैटरी दी गई है, जिसे आप आसानी से निकाल सकते हैं और घर के अंदर से जाकर चार्ज कर सकते हैं। आप अगर किसी मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग में रहते हैं तो आपके लिए इसकी बैटरी को निकालकर चार्ज करना और फिर उसे लगातर चलाना आसान हो जाता है।