copyright

छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में विलंब..... प्रदेश में गरमा रही राजनीति, पूर्व सीएम ने बीजेपी पर बोला जोरदार हमला

 




Bilaspur. छत्तीसगढ़ मंत्री मंडल विस्तार पर अटकलों का दौर जारी है. कौन से नए चेहरों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा, इस पर सभी की निगाहें हैं. इसके आवला वे 2 नाम कौन है जिनकी साय मंत्री मंडल से छुट्टी होने वाली है ये देखना भी दिलचस्प होगा. 






लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री मंडल में विस्तार होना है. सीएम विष्णु देव साय दिल्ली दौरे से ये बात और गरमा गई. नतीजों के बाद से सीएम बार दिल्ली जा चुके है.लेकिन मंत्रिमंडल का विस्तार ना हो सका. जिससे मामले ने राजनीतिक राजनितिक तूल पकड़ लिया है. कांग्रेस को बीजेपी पर हमला बोलने मौका मिल गया और ऐसी कड़ी में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा को इस मुद्दे पर घेरा है. पूर्व सीएम ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि अभी तक प्रदेश में बीजेपी सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार नहीं सका है. इसका मतलब है बीजेपी में जमकर कर गुटबाजी है. मुख्य मंत्री लगातार दिल्ली की दौड़ लगा रहे है. लेकिन नतीजा ये है कि अभी तक कोई नतीजा नहीं आया है. अब हल्ला ये मच गया है की 4 और ड्रॉप हो रहे है. इससे ये पता चलता है कि सरकार को कोई अदृश्य सकती चला रही है. 










बीजेपी में सीनियर नेताओं को कोई काम नहीं 


बीजेपी पर तंज कसते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि अब भाजपा में सीनियर नेताओं का कोई काम नहीं है. अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक, लता उसेंडी और विक्रम उसेंडी सारे सीनियर बैठे हुए हैं 














Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.