copyright

BJP की जिला कार्यसमिति की विस्तृत बैठक, शामिल हुए संगठन के नेता और जनप्रतिनिधि

 



Bilaspur.भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर इकाई की विस्तृत बैठक आज झूलेलाल मंगलम भवन तिफरा में की गई कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् का गान व भारत माता एवम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी व डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात मंचस्त विषय वक्ताओं का जिला पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ से सत्कार किया है सर्वप्रथम बैठक की प्रस्तावना का वाचन करते हुए जिलाध्यक्ष ने विषयवस्तु पर प्रकाश महामंत्री मोहित जयसवाल द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के दिवंगत परिजनों के आत्मा की शांति हेतु एक मिनट की मौन श्रद्धांजलि की अपील की गई प्रस्तावना भाषण का




 वाचन करते हुए*जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत* ने विगत महीनों में जिला स्तर पर हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी साथ ही आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए सभी से संगठनात्मक सहयोग की अपील की *बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक* ने प्रारंभिक उद्बोधन में कहा कि केंद्र में श्री मोदी जी नेतृत्व वाली सरकार को लगभग दस वर्षों से अधिक हो गए लेकिन उन पर एक भी भ्रष्टाचार के आरोप नही लगे छत्तीसगढ़ में भी विगत पंद्रह वर्षों की भाजपा कार्यकाल में भ्रस्थाचार के आरोप नही लगे क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य विकास करना लोगो तक सुविधाओं को पहुंचना पलायन को रोकना और नए नए योजनाओं का सूत्रपात करना है वही कोग्रेस के यू पी ए और छत्तीसगढ़ के कार्यकाल में भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड दिए और यही वजह है कि कांग्रेस के प्रोपेगंडा को पछाड़ते हुए  विधानसभा के चुनाव में कार्यकर्ताओं ने बड़ी मजबूती से चुनाव लड़ा और जिसका परिणाम यह हुआ कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी और विष्णुदेव साय की सरकार बनते ही विकास के सारे अवरुद्ध हुए कार्य फिर से गतिमान हो गए किसानों,महिलाओं और गरीबों के हितों में बड़े बड़े फैसले लिए गए  भारतीय जनता पार्टी के *प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी* ने बधाई संदेश का वाचन करते हुए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने और बिलासपुर लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी को एक बड़े अंतर से जीतने कार्यक्रताओं को बधाई दिया *बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला* ने संसद में प्रस्तुत किए गए राष्ट्रपति महोदय के अभिभाषण का वाचन करते हुए कहा कि 2024 में भारतीय लोकतंत्र के सबसे कठिनतम चुनावों में से एक अठ्ठारहवी लोकसभा चुनाव का निष्पादन हुआ इस चुनाव में लगभग चौसठ करोड़ की मतदाता संख्या ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि विश्व की बसने वाली कुल आबादी की संख्या के बराबर भारत में महिलाओं ने चुनाव प्रक्रिया में प्रत्यक्ष भाग लिया ध्यान देने योग्य बातें यह भी है 




कि भारत का वह भू भाग जिसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर विवादित बना दिया गया था ऐसा भारत का अखण्ड राज्य जम्मू कश्मीर में भी मतदाताओं ने चुनाव में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया यह घटना क्रम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत होता लोकतंत्र की ओर इशारा करता है *पूर्व सांसद लखन साहू* ने बिलासपुर लोकसभा चुनाव में प्राप्त परिणामों की विवेचना करते हुए विधानसभावार आंकड़े प्रस्तुत किए *पूर्व विधायक रजनीश कुमार सिंह* ने नगरी निकाय चुनाव में चुनावी रणनीति पर बात करते हुए कहा कि बिलासपुर जिला में एक नगर निगम दो नगर पालिका और चार नगर पंचायत है और आने वाले समय में चुनाव की दृष्टि से महत्वपूर्ण मानकों पर ध्यान देना जरूरी है हमारे जिले के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में हमने लगातार निकाय और पंचायतों के चुनाव में सफलता प्राप्त की है जिला नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के मेहनत के बल पर हम स्थानीय सरकार बनाने में सफल होंगे *तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह*ने प्रदेश कार्यसमीति में पारित राजनीतक प्रस्तावना का वाचन किया *पूर्व मंत्री विधायक अमर अग्रवाल* ने अपने समापन भाषण के अवसर पर बताया कि पूरे देश में अविभाजित मध्यप्रदेश की बात की जाए जिसमे आज का छत्तीसगढ़ राज्य शामिल है भाजपा शुरू से ही मजबूत रही है जिस बूथ स्तर पर संगठन को खड़ा करने आज बात की जाती है यहां भाजपा वर्षों से बूथ लेवल पर संरचना रही है और यही वजह की हमने 1977,1990 में सरकार बनया और छत्तीसगढ़ में 2003 से 2015 तक हमारी सरकार रही आज हमने फिर से कांग्रेस की सरकार को सत्ता से बेदखल कर सरकार में है  अग्रवाल ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है राजनीतिक दल के कार्यकर्ता होने के नाते हमारा कर्तव्य है की पार्टी द्वारा दिए गए कार्यों को तय समय पर करने का अभ्यास डाले आने वाले समय में संगधन के चुनाव होने वाले है बूथों पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा हमे इस महत्पूर्ण प्रक्रिया की गंभीरता से लेते हुए योग्य सदस्यों और पदाधिकारियों का चुनाव करना है कार्यक्रम के समापन सत्र में राष्ट्रगान गाया गया कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मोहित जयसवाल ने किया इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य,भाजपा प्रदेश पदाधिकारी/कार्यसमिति सदस्य,मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य,मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी,प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक/सहसंयोजक,सांसद/विधायक,पूर्व सांसद/पूर्व विधायक,भाजपा संभाग प्रभारी,भाजपा जिला संगठन प्रभारी/सहप्रभारी,भाजपा जिला पदाधिकारी/कार्यसमिति सदस्य,भाजपा मंडल संगठन प्रभारी,भाजपा मंडल अध्यक्ष/महामंत्री,मोर्चा के जिला अध्यक्ष/महामंत्री/पदाधिकारी,मोर्चा के मंडल अध्यक्ष,प्रकोष्ठ के जिला संयोजक/सहसंयोजक,विधानसभा संयोजक,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष/पार्षद,नगर पालिका/नगर पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं पार्षद,जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सदस्य,जनपद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष एवं सदस्य उपस्थित थे 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.