copyright

High Court Breaking: चार जिलों में नए डिस्ट्रिक्ट जज किए गए पदस्थ, आठ एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जजों के भी तबादले

 





बिलासपुर। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा ने न्यायाधीशों के तबादला आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशों के तहत चार जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीश व आठ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले किए गए हैं। 








प्रज्ञा पचौरी को दुर्ग जिले का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। जितेंद्र कुमार को रायगढ़ जिले का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। मोहम्मद रिजवान खान को कोरिया जिले का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। श्यामलाल लाल नवरतन को बालोद जिले का प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9