New Delhi.नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. इसके लिए आज शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. आयोजन से पहले अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उन सांसदों के पास फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिन्हें मंत्री पद की शपथ लेना है.
सूत्रों के मुताबिक अब तक राजनाथ सिंह से लेकर जीतन राम मांझी, एचडी कुमारस्वामी, चिराग पासवान, जयंत चौधरी और अनुप्रिया पटेल के पास भी फोन पहुंच चुका है. आइए आपको बताते हैं कि अब तक कितने सांसदों के पास मंत्री पद की शपथ के लिए फोन गया है.
अब तक किन नेताओं को आए फोन?
डॉ. चन्द्रशेखर पेम्मासानी (टीडीपी)
किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
अर्जुन राम मेघवाल (बीजेपी)
सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
अमित शाह (बीजेपी)
कमलजीत सहरावत (बीजेपी)
मनोहर लाल खट्टर (बीजेपी)
नितिन गडकरी (बीजेपी)
राजनाथ सिंह (बीजेपी)
पीयूष गोयल (बीजेपी)
ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
शांतनु ठाकुर (बीजेपी)
रक्षा खडसे (बीजेपी)
राव इंद्रजीत सिंह (बीजेपी)
सुरेश गोपी (बीजेपी)
डॉ जितेंद्र सिंह (बीजेपी)
जुआल ओरम (बीजेपी)
गिरिराज सिंह (बीजेपी)
हरदीप सिंह पुरी (बीजेपी)
जी किशन रेड्डी (बीजेपी)
बंडी संजय किशोर (बीजेपी)
प्रतापराव जाधव (शिवसेना शिंदे गुट)
एच डी कुमारस्वामी (जेडीएस)
चिराग पासवान (एलजेपी-आर)
जयंत चौधरी (आरएलडी)
अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
जीतन राम मांझी (एचएएम)
रामदास अठावले (आरपीआई)
शपथ लेने वाले सांसदों से मिलेंगे मोदी
नरेंद्र मोदी शपथ लेने वाले मंत्रियों के साथ सुबह 11.30 बजे चाय पर मुलाकात करने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में कहीं न कहीं सभी सांसदों को बता दिया जाएगा कि उन्हें किस मंत्रालय की कमान सौंपी जाने वाली है. नरेंद्र मोदी की तीसरी कैबिनेट में इस बार सहयोगी दलों की भूमिका भी अहम होने वाली है. टीडीपी और जेडीयू दो ऐसे दल हैं, जो प्रमुख मंत्रालयों पर दावा कर रहे हैं. सबसे ज्यादा डिमांड स्पीकर के पद को देखने