copyright

छत्तीसगढ़ में बंपर प्रदर्शन के बाद भी भाजपा नहीं चाहेगी कोई गलती करना.... दिल्ली से लौटते ही बैठक लेंगे सीएम विष्णु देव, विधायकों के रिपोर्ट कार्ड पर होगी चर्चा...

 





रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में विष्‍णुदेव साय के नेतृत्‍व वाली बीजेपी सरकार को करीब 6 महीने हो गए हैं, लेकिन इनमें से करीब 3 महीना चुनाव का रहा है। इस दौरान आचार संहिता की वजह से राज्‍य सरकार कोई नीतिगत निर्णय नहीं कर पाई। अब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्‍म हो गई है। इसके साथ ही प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। साय सरकार अपने छह महीने के कामकाज की समीक्षा करने जा रही है। इसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्‍यमंत्री साय स्‍वयं एक-एक विभाग के कामकाज की समीक्षा करेंगे।

सीएम साय और दोनों डिप्‍टी सीएम अरुण साव व विजय शर्मा इस वक्‍त दिल्‍ली में है। कल (9 जून) वहां नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण। सीएम व‍ डिप्‍टी सीएम शपथ ग्रहण समारोह के बाद रायपुर में लौटेंगे। इसके बाद विभागीय समीक्षा बैठकों का दौर शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि समीक्षा बैठक के लिए पहले 10 जून का कार्यक्रम तय किया गया था, लेकिन सीएम के दिल्‍ली दौरा की वजह से इसे आगे बढ़ा दिया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.