copyright

High Court : कुछ मिनटों की बारिश से उफ़न रहीं नालियां, डूब रहे सड़क और घर, रात भर बिजली गुल, हाईकोर्ट ने कहा- जवाब दें अफसर





बिलासपुर। कुछ मिनटों की बारिश से ही नालियां उफनने, सड़कें डूबने, शहर के घरों में पानी भरने और शहर की चौपट बिजली व्यवस्था को हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है। चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच ने मीडिया में प्रकाशित खबरों पर स्वतः संज्ञान लेकर जनहित याचिका के रूप में गुरुवार को सुनवाई शुरू की है। कोर्ट ने नगरीय प्रशासन सचिव, चेयरमैन विद्युत वितरण कंपनी, बिलासपुर नगर निगम आयुक्त सहित अन्य को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने आयुक्त को निर्देश दिए हैं कि कि वे जल निकासी व्यवस्था सुधारने और जल जमाव के लिए उठाए गए कदमों पर अपना व्यक्तिगत शपथपत्र प्रस्तुत करें। प्रकरण की अगली सुनवाई 3 जुलाई को होगी।


मानसून आने के पहले हल्की बारिश में ही गली मोहल्लों की कचरे, गंदगी से भरी नालियां उफनने से सड़कें डूब रहीं और घरों में पानी भर रहा है। साथ ही बिजली व्यवस्था भी चौपट है। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस सचिन सिंह राजपूत की डिवीजन बेंच में गुरुवार को सुनवाई के दौरान प्रतिवादियों की ओर से आरएस.मरहास, अतिरिक्त महाधिवक्ता, अच्युत तिवारी और आशुतोष त्रिवेदी, उपस्थित हुए। कोर्ट ने कहा कि बुधवार को हल्की बारिश के कारण पुराने बस स्टैंड की सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया। नाली का पानी सड़क पर आ जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। अभी मानसून की बारिश शुरू नहीं हुई है और इससे पहले ही लोगों को जलजमाव की समस्या से जूझना पड़ रहा है।


थोड़ी बारिश में ही बिजली गुल, सड़के लबालब


डीबी ने कहा कि हल्की बारिश के दौरान कश्यप कॉलोनी में अधूरे नाली निर्माण के कारण पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में सड़क पर पानी भर गया। पानी खाली होने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया। कश्यप कॉलोनी में नाली निर्माण का कार्य पिछले दो माह से चल रहा है और बारिश से पहले काम पूरा नहीं होने से समस्या आ रही है। हल्की बारिश से पुराने बस स्टैंड और राजीव प्लाजा की नालियां भी लबालब हो गईं। साथ ही होर्डिंग तेज अंधड़ में नीचे जाकर बिजली लाइन में फंस गया, जिससे 33 केवी लाइन में फाल्ट आ गया। इसे सुधारने में काफी समय लगा। इससे पुराने आरटीओ, व्यापार विहार और पीजीबीटी सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति घंटों बाधित रही। इसके पहले 8 जून को हुई बारिश से जतिया तालाब क्षेत्र में पानी निकासी न होने से सड़क और घरों में पानी भर गया था। 


बिजली व्यवस्था पूरी तरह बदहाल


शहर में कई माह से बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। सामान्य मौसम में ही बिजली घण्टों गुल हो रही है। अब हल्की बारिश और हवा से ही शहर अंधेरे में डूब रहा है। कोर्ट ने कहा कि बिलासपुर और शहर के आसपास लगे होर्डिंग्स के कारण बिजली लाइन बाधित हो रही है। बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.