बिलासपुर। शराब घोटाला मामले में जेल में बंद अनवर ढेबर को हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने मेडिकल आधार पर जमानत दी है। ईडी की जांच के बाद कारोबारी अनवर ढेबर रायपुर सेंट्रल जेल में हैं। इसके पूर्व पिछले माह कोर्ट ने ढेबर की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
बता दें कि ईडी ने अनवर ढेबर को 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले का आरोपी बताया था। पूछताछ के बाद ईडी ने रायपुर निवासी कारोबारी अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया। ईडी ने कहा कि ढेबर ने साल 2019 से 2022 तक 2000 करोड़ का अवैध धन शराब के जरिए कमाया, जिसे दुबई में अपने साथी विकास अग्रवाल के जरिए खपाया। तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर निचले कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद ढेबर ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।