बिलासपुर। हाईकोर्ट के जस्टिस अरविन्द सिंह चंदेल का तबादला पटना हाईकोर्ट किया गया है। बुधवार को केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने इस संबन्ध में आदेश जारी किया है।
अधिसूचना के अनुसार संविधान के अनुच्छेद 222 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, राष्ट्रपति ने भारत के प्रमुख न्यायाधीश से परामर्श के बाद जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल को पटना हाईकोर्ट स्थानांतरित किया है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले ही सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके तबादले की अनुशंसा की थी।