copyright

बिलासपुर में स्टंटबाजों पर कार्रवाई, रिवर व्यू रोड पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 






बिलासपुर. शहर के मुख्य मार्ग में कार सवार युवक खिड़की पर लटककर स्टंट कर रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर कोतवाली पुलिस के पास भेज दिया। वीडियो मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने कार सवार युवकों रिवर व्यू रोड पर पकड़ लिया गया।


कार का ड्राइवर शराब के नशे में था। कार जब्त कर मामले को न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं, कार सवार युवकों को समझाईश देकर छोड़ा गया है।कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि कुछ युवक कार की खिड़की में बैठकर मस्ती कर रहे थे। शहर के बीच भीड़भाड़ वाली सड़क पर इस तरह का स्टंट करते किसी ने वीडियो बनाकर कोतवाली पुलिस के पास भेज दिया।


वीडियो मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने कार को रिवर व्यू रोड पर रोक लिया। कार को तिफरा निवासी विजय उर्फ मनोज कौशिक चला रहा था। जांच में पता चला कि ड्राइवर शराब के नशे में है। इस पर पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया। मामले को न्यायालय में पेश किया गया है। कार में सवार युवकों को थाने लाकर समझाइश दी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.