copyright

बिलासपुर में तेजी से बढ़ता अपराध : मिनी बस्ती में बलवा, दोनों पक्ष से 10 गिरफ्तार

 


बिलासपुर। पुलिस ने मिनिबस्ती में मारपीट और बलवा करने वाले 10 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से भारी मात्रा में तलवार, लाठी, रॉड और फरसा जप्त किया है। हालांकि पुलिस के समय पर पहुंचने से बड़ी घटना टल गई।


मिली जानकारी के अनुसार राहुल चतुर्वेदी पिता मनोहर चतुर्वेदी सा. मिनीबस्ती जरहाभाठा ने सिविल लाइन थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मोहल्ले के ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ गोलू अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज कर मारपीट कर रहे है। इसी तरह दूसरे पक्ष की सरस्वती रात्रे पति प्रदीप रात्रे उम्र 33 साल सा. मिनीबस्ती जरहाभाठा ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि विकास उर्फ विक्की टंडन अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर गाली गलौज कर रहा है। रिपोर्ट पर दोनो पक्षो का काउटंर केस थाने में दर्ज किया गया और इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को दी गई। तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाईन प्रदीप आर्य स्टाफ के मौके पर पहुचे और दोनों पक्ष के आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी विकास उर्फ विक्की टंडन, भूरी उर्फ मोहर बाई टंडन और सरस्वती रात्रे के कब्जे से लोहे की राड, लाठी, डण्डा जप्त किया गया। इसी तरह दूसरे पक्ष के आरोपी ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ गोलू, ब्यासनारायण खांडे, मनोहर चतुर्वेदी, श्रीमती सती चतुर्वेदी, श्रीमती नंदनी उर्फ भूरी, सरोज खाण्डे, श्रीमती भगवती दिनकर के कब्जे से लाठी, फरसा, लाठी जप्त किया गया। गिरफ्तार सभी के खिलाफ धारा 458 294 323 506 147 148 149 भादवि 25 आम्र्स एक्ट लगा गया है। दोनों पक्षों के आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था जहां से सभी जेल भेज दिया गया है।


नाम आरोपी :- 1. विकास उर्फ विक्की टंडन पिता दरबारी टंडन उम्र 18 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर 2. भूरी उर्फ मोहर बाई टंडन पति दरबारी टंडन उम्र 45 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर 3. सरस्वती पति प्रदीप रात्रे उम्र 35 साल सा. शिव मंदिर के पास मिनीबस्ती बिलासपुर,


00 दूसरे पक्ष के आरोपी

1. ओमप्रकाश खाण्डे उर्फ गोलू पिता कनका खाण्डे उम्र 40 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर

2. ब्यासनारायण खाण्डे पिता कनका खाण्डे उम्र 24 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर

3. मनोहर चतुर्वेदी पिता अतिबल चतुर्वेदी उम्र 42 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर

4. श्रीमती सती चतुर्वेदी पति मनोहर चतुर्वेदी उम्र 38 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर

5. श्रीमती नंदनी उर्फ भूरी पति भंवर सिंह उम्र 27 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर

6. सरोज खाण्डे पति ओमप्रकाश खाण्डे उम्र 35 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर

7. श्रीमती भगवती दिनकर पति विष्णु दिनकर उम्र 30 साल सा. मिनीबस्ती बिलासपुर, इन सभी के खिलाफ धारा 458 294 323 506 147 148 149 भादवि 25 आम्र्स एक्ट लगा गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.