भूमाफियाओं के अतिक्रमण का खेल नगर निगम नजूल शासकीय जमीनों पर टीन का सेड गुमटी नुमा दुकान ठेला लगाकर किराया वसूलना धीरे-धीरे इस कब्जे की आड़ में नगर निगम भूमि का संपत्ति कर अवैधानिक रसीद बनवाना शासकीय भूमि को निजी नाम पर चढ़ाकर बिक्री करना भू माफियाओं का खेल तेलीपारा लिंक रोड श्रीकांत वर्मा मार्ग व्यापार विहार जरहाभाठा सरकंडा शनिचरी गोल बाजार जूना बिलासपुर मगरपारा तालापारा इन सभी जगह ऐसे भू माफिया शासकीय जमीन ऊपर कब्जा कर जगह में काबिज होकर प्रशासन को लगा रहे चुना
तेली पारा मेडिकल कांपलेक्स में अतिक्रमण पर नगर निगम मौन है निगम यहां नोटिस नोटिस खेल रहा है लेकिन कार्यवाई नही कर रहा है, इधर सब पैसे वाले है इसलिए इधर कार्यवाई नही हो रही है , जबकि पुराना बस स्टेंड में तुरत कार्यवाई हो गई , ऐसा ही अतिक्रमण व्यापार विहार में है लेकिन उस पर भी निगम कार्यवाई नही कर रहा है गैलरी लोगो ग्राहकों के चलने के लिए है लेकिन व्यापारीयो ने कब्ज़ा कर लिया है, इससे लोग परेशन हो रहे है, व्यापार विहार में व्यापारियो ने छोटी मोटी चोरी केलिए केमरे लगाए है लेकिन शासन की करोड़ों रूपये की जमीन खुद दबा लिए क्या ये सीसीटीवी में नही दिखता।मेडीकल कांपलेकस में अतिक्रमण से सड़क छोटी हो गई है कभी कोई हादसा हो जाए तो लोगो जान बचाना मुश्किल हो जाएगा ,हालाकि ये सब नगर निगम की मेहरबानी है इसलिए अतिक्रमण हों रहा है,, दोनों जगह पर पैसे वाले है इनके लिए नियम आड़े नही आता , सड़क चौड़ीकरण पर निगम का ध्यान नही है जबकि सबसे जरूरी यही है इससे दुघर्टना और ट्रैफिक जाम से भी लोगो को राहत मिलेगी ,