copyright

वैद्यशाला में गर्भवती महिलाओं और स्वस्थ शिशु जन्म के लिए संपूर्ण परामर्श और उपचार

 



बिलासपुर। नेहरू चौक स्थित वैद्यशाला में गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण देखभाल, स्वस्थ शिशु जन्म के लिए उपचार और परामर्श दिया जा रहा है। यहां स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में डॉ किरण वर्मा एवं डॉ मनोज चौकसे सहित अन्य विशेषज्ञों द्वारा इसके लिए आयुर्वेद दवा और खानपान की संपूर्ण जानकारी दी जा रही है।

 गर्भ संस्कार 16 संस्कारों में से प्रथम होता है. शास्त्रों में गर्भधान संस्कार के समय उचित आहार-विहार, निद्रा(पूरी नींद), योग और व्यायाम के सन्दर्भ में विस्तृत वर्णन आया है. प्रत्येक नवदंपत्य सिद्धांतों का पालन करते सन्तानोपत्ति करनी चाहिए. इससे जन्म लेने वाली संतान बहुमुखी प्रतिभा की धनी, शारीरक एवं मानसिक रूप से उत्पन्न होती है. अधिक जानकारी और पंजीयन के लिए 07752 412224 और मोबाइल 8602811002 , 81098 63568 पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.