copyright

नए लुक में नजर आएगा हाईटेक बस स्टैंड,नगर निगम संवारने में जुटा, 1 करोड़ 95 लाख में नगर निगम द्वारा किया जा रहा कायाकल्प,यात्री सुविधाओं में होगा इजाफा,मिलेगा लाभ

 

 



बिलासपुर. तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ नए लुक में नजर आने वाला है। हैंडओवर मिलने के बाद नगर निगम बिलासपुर इसे संवारने में जुट में गया हैं। कलेक्टर श्री अवनीश शरण और निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर नगर निगम ने हाईटेक बस स्टैंड का उन्नयन और कायाकल्प का कार्य प्रारंभ कर दिया हैं। नगर निगम द्वारा 1 करोड़ 95 लाख 79 हजार की लागत से हाईटेक बस स्टैंड का उन्नयन किया जा रहा हैं,जिसमें उन्नत विद्युतीकरण,पानी के लिए पाइपलाइन

बिल्डिंग मरम्मत समेत रंग रोंगन का कार्य किया जाएगा।




 करीब 14 साल पहले बिलासपुर में प्रदेश का पहला हाईटेक बस स्टैंड का निर्माण तिफरा में किया गया था,जिसे अंतर्राज्यीय बस स्टैंड का दर्जा प्राप्त है। प्रारंभ से हाईटेक बस स्टैंड का संचालन छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (सीएसआईडीसी) द्वारा किया जा रहा था। संचालन की जिम्मेदारी नगर निगम को मिलने के बाद निगम ने योजना तैयार कर इसके कायाकल्प और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया हैं। मई के अंत में कार्य शुरु किया गया हैं जिसे जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा। 


 




नगर निगम द्वारा किए जा रहे उन्नयन कार्य के तहत पूरे परिसर में 50 सीसीटीवी लगाया जाएगा,इसकी मानिटरिंग के लिए स्टैंड परिसर में एक सीसीटीवी सर्विलांस रुम बनाया जा रहा हैं,जिससे पूरा परिसर तीसरी आंख की जद में होगा,सुरक्षा के लिहाज से यह काफी उपयोगी साबित होगा। यात्रियों को बस की जानकारी, समय सारिणी समेत अन्य सूचनाओं के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा। यात्रियों के ठहरने के लिए रैन बसेरा बनाया जाएगा,जहां यात्री ठहर सकेंगे,रैन बसेरा में महिला और पुरुष यात्रियों के लिए अलग टायलेट,शयन कक्ष की व्यवस्था रहेगी। अभी परिसर में जल भराव की समस्या हैं जिसके समाधान और निकासी के लिए सर्वप्रथम नाली बनाया जा रहा हैं जिसका आधे से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पुराने हो चुके बिजली उपकरण और कनेक्शन की वजह काफी समस्याएं होती हैं जिसके लिए विद्युतीकरण का कार्य जारी है,साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर नए लाइट और पंखे लगाए जा रहे हैं,परिसर से अंधेरा दूर करने 25 नए बिजली के पोल लगाए जा रहे हैं जहां स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा। यात्रियों के शुद्ध पानी के लिए नया पाइप लाइन बिछाया जा रहा हैं जिसमें पूरे परिसर में अलग अलग स्थानों पर यात्रियों को 24 घंटे पानी मिलेगा। यात्रियों के लिए नई कुर्सियां लगाई जाएगी,इसके अलावा बसों के कर्मचारियों और यात्रियों के लिए बने पार्किंग स्टैंड को सुधार कर नया बनाया जा रहा हैं।पुराने और बदरंग हो चुके बस टर्मिनल भवन में मरम्मत कार्य करते हुए पूरे परिसर का रंग रोंगन कर नया लुक दिया जाएगा। इसके अलावा निगम कमिश्नर ने नियमित तौर पर साफ-सफाई के निर्देश दिए है।


 गर्मी से राहत देने प्याऊ और पंखे लगाए गए हैं


भीषण गर्मी को देखते हुए निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार के निर्देश पर नगर निगम द्वारा परिसर में मटके में और वाटर कूलर के जरिए पानी की व्यवस्था की गई हैं। इसके अलावा कार्य योजना के तहत टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों के लिए नए पंखे लगाए जा रहे हैं जिसका पचास प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.