copyright

जनसहयोग से की जाएगी तालाबों की सफाई,निगम शुरू करने जा रहा अभियान " तरिया उत्थान"

 



बिलासपुर. जल संरक्षण और उसके संवर्धन की दिशा में नगर निगम अनूठा अभियान चलाने जा रही है जिसका नाम "तरिया उत्थान" रखा गया है । जनसहयोग से शहर के सभी तालाबों की सफाई और गहरीकरण का कार्य किया जाएगा ताकि बारिश के पहले शहर के सभी तालाब साफ हो सकें और जल भराव की क्षमता बढ़ सकें। जल्द ही निगम इस अभियान की शुरूआत करने जा रही है। निगम प्रशासन ने इस अभियान से जुड़ने के लिए आमजन और समाजिक संगठनों से अपील किया है।


जल स्तर को बेहतर करने और तालाबों को एक नया जीवन देने के लिए उपलब्ध तालाबों की सफाई और गहरीकरण आवश्यक है। इससे ना सिर्फ तालाब साफ सूथरे होंगे बल्कि गहरीकरण से तालाब की जल धारण करने की क्षमता भी बढ़ेगी। इससे तालाब के आस-पास के भू जल स्तर में सुधार आएगी,सफाई से तालाब दूषित होने से बचेंगे। जल सरंक्षण और संवर्धन की दिशा नगर निगम का यह अभियान "तरिया उत्थान" काफी कारगार साबित होगा। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए निगम ने सभी जोन के तालाबों की सूची बनाकर हर दिन अलग-अलग तालाबों की सफाई योजना तैयार की है,खासकर नए जुड़े क्षेत्रों के तालाबों के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।


गहरीकरण और सफाई है मुख्य लक्ष्य-कमिश्नर


निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने कहा की "तरिया उत्थान" अभियान से तालाबों को एक नया जीवन मिलेगा,सफाई और गहरीकरण से तालाब का पानी स्वच्छ और सुदृढ़ होगा। इसके लिए सभी नागरिकों और संगठनों से इस अभियान से जुड़ने की अपील है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.