copyright

खालसा साजना दिवस बैसाखी पर्व आज मनाया जा रहा है...पंजाबी समाज मे उत्साह का माहौल

 





सिक्ख समाज की खालसा साजना दिवस एवम बैसाखी पर्व पर दयालबंद गुरूद्वारा मे 12 अप्रैल को सुबह और शाम दीवान सजाया गया जिसमे सुबह 7.00 बजे से 8.00 बजे तक, भाई जगजीत सिंह हुजुरी रागी जत्था गुरुद्वारा दयालबंद 8:00 बजे से 9:15 तक भाई दविंदर सिंह जी निर्माण अमृतसर साहिब वाले , शाम को 7.00 बजे से 7.30 बजे तक भाई जगजीत सिंह हुजुरी रागी जत्था गुरुद्वारा दयालबंद 7:30 बजे से 8:45 तक भाई दविंदर सिंह जी निर्माण अमृतसर साहिब वाले ने किर्तन की हाजिरी भरी । 





गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर मे आज सजेगा विशेष दीवान सजाया जावेगा जिसमे 10:00 बजे से 10:45 तक साध संगत द्वारा किर्तन 10:45 से 12:00 बजे तक भाई जगजीत सिंह हुजुरी रागी जत्था गुरुद्वारा दयालबंद द्वारा किर्तन 12:00 बजे से 12:30 बजे तक कथा एव शब्द विचार ज्ञानी मान सिंह जी वडला हेड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर 12:30 बजे से 2:00 बजे तक भाई दविंदर सिंह जी निर्माण अमृतसर साहिब वाले किर्तन से समुह साध को निहाल करेंगे उपरंत समुह साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर वरताया जावेगा । कार्यक्रम की तैयारी मे गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद की पुरी टीम जोर शोर से लगी हुई है। 

यह जानकारी गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ दयालबंद बिलासपुर के सह सचिव चरनजीत सिंह गंभीर द्वारा दी गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9