copyright

बिलासपुर में बीजेपी का शक्ति प्रदर्शन : प्रत्याशी तोखन साहू का नामांकन, कांग्रेस नेता विष्णु यादव समेत कई कांग्रेस नेता सीएम विष्णुदेव साय की मौजूदगी में भाजपा में हुए शामिल

 




छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की तीन हाई प्रोफाइल सीटों बिलासपुर, कोरबा और जांजगीर में आज बीजेपी-कांग्रेस के नेता नामांकन रैली के बहाने शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं। बिलासपुर में बीजेपी के तोखन साहू ने सीएम साय की मौजूदगी में नामांकन जमा कर दिया है। 


बिलासपुर में आयोजित बीजेपी की नामांकन सभा में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के दावेदार रहे विष्णु यादव समेत कई कांग्रेसियों ने बीजेपी प्रवेश किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी का स्वागत किया। वहीं, डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि अब दो-दो विष्णु प्रदेश में कमाल करेंगे।

मंच में खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, विधायक धरम लाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, पुन्नूलाल मोहले, अमर अग्रवाल, सुशांत शुक्ला समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
content://com.whatsapp.provider.media/item/c3877cfc-ac4a-420a-b403-abbe10652ccd content://com.whatsapp.provider.media/item/7eceb051-7fa2-4c59-b61b-4a5d53ada0f9