copyright

बीजेपी का रायपुर में शक्ति प्रदर्शन, गाजे-बाजे के साथ रैली निकाल बृजमोहन अग्रवाल ने भरा नामांकन

 



 रायपुर. रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इससे पहले बीजेपी ने एक विशाल नामांकन रैली निकाली. यह रैली रायपुर के एकात्मक परिसर से शुरू होकर रायपुर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कलेक्टर चौक पहुंची. कलेक्टर चौक पर बीजेपी ने विशाल सभा का आयोजन किया. इस दौरान बीजेपी के कई दिग्गज मंत्री और नेता सभा में मौजूद रहे.रायपुर में बीजेपी की नामांकन रैली: रायपुर में बीजेपी की नामांकन रैली में भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. इस दौरान जगह-जगह बृजमोहन अग्रवाल की रैली का स्वागत किया गया. कई जगहों पर बृजमोहन अग्रवाल पर फूलों की बारिश की गई. ढोल-नगाड़ों के साथ धीरे-धीरे ये रैली कलेक्टर चौक तक पहुंची. इस रैली में छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़े नृत्य, वाद्य यंत्र सहित अन्य कार्यक्रमों की भी झलक दिखाई दी. वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं में रैली को लेकर खासा उत्साह भी देखने को मिला.




जन-जन तक पहुंच रही मोदी जी की कल्याणकारी योजना:रैली के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि, "सारी उपलब्धियां तो बीजेपी की है. कांग्रेस शासनकाल में तो सिर्फ भष्टाचार हुआ है. अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ की जनभावना को समझते हुए छत्तीसगढ़ का निर्माण किया. उसको सजाने और संवारने का काम भारतीय जनता पार्टी ने 15 साल तक पहले भी किया है. अब फिर से हम छत्तीसगढ़ को सजा संवार रहे हैं. मोदी जी की कल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुंच रही है."

हमारी प्राथमिकता होगी, छत्तीसगढ़ का विकास और मोदी जी की गारंटी को पूरा करना. -बृजमोहन अग्रवाल, बीजेपी प्रत्याशी, रायपुर लोकसभा"बीजेपी को मिलेगा जनता का साथ": वहीं, नामांकन रैली के दौरान बीजेपी प्रवक्ता अनुराग अग्रवाल ने कहा कि, "जिस तरह पूरे देश में नरेन्द्र मोदी जी की लहर चल रही है, उस लहर को आगे बढ़ाने के लिए रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल कई कार्यकर्ताओं के साथ आज नामांकन भरने जा रहे हैं. निश्चित तौर पर मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल और साय सरकार के तीन माह के कार्यकाल का जनता समर्थन करेगी."बता दें कि रायपुर लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में मतदान होना है. इस सीट पर बीजेपी से बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस से विकास उपाध्याय चुनावी मैदान में हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.