copyright

BJP Manifesto 2024: UCC से लेकर वन नेशन वन इलेक्शन तक, PM मोदी ने देश के सामने रखा BJP का संकल्प पत्र







. बीजेपी ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। बीजेपी ने अपने मैनिफेस्टो यानी की संकल्प पत्र को 'मोदी की गारंटी' नाम दिया है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने बीते दस साल में पूरे किए सरकार के वादों पर एक वीडियो जारी किया। 

बीजेपी के संकल्प पत्र की मुख्य बातें:

  • पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।
  • आने वाले पांच साल में फ्री राशन की योजना जारी रहेगी।
  • जनऔषधि केंद्रों का विस्तार होगा।
  • पांच लाख का मुफ्त इलाज मिलता रहेगा।
  • 70 साल की आयु के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाया जाएगा। चाहें फिर वो किसी वर्ग का हो।
  • 3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प लिया है।
  • 10 साल में हमने दिव्यांगजनों को कई सुविधाएं दी हैं। दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हें आवास मिल सके, इसके लिए विशेष रूप से काम किया जाएगा।
  • ट्रांसजेंडर साथियों को भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया है।
  • पिछले 10 साल नारी को समर्पित रहे हैं। आने वाले पांच साल नारी की भागेदारी के होंगे।
  • 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गांरटी ली है।

  • हो जाएगा।
  • हमने चंद्रयान की सफलता देखी, अब हम गगनयान की यात्रा देखेंगे।
  • 140 करोड़ देशवासियों को हकीकत में बुनने के लिए हम यह संकल्प पत्र लेकर आए हैं।
  • तिरुवल्लुवर कल्चरल केंद्रों का निर्माण करेंगे।
  • आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रिटेल और पर्यटन के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों को ट्रेनिंग देंगे।
  • भाजपा राष्ट्रीय सहकारिता नीति लेकर आएगी, भारत को ग्लोबल न्यूट्रिशन हब बनाएंगे।
  • हम सभी घरों के लिए सस्ती पाइपलाइन गैस उपलब्धता की दिशा में काम करेंगे।
  • हम बिजली बिल जीरो करने की दिशा में काम करेंगे, पीएम सूर्यघर बिलजी योजना लॉन्च होगी।
  • घर में बिजली मुफ्त, एक्स्ट्रा बिजली से पैसे भी मिलेंगे।
  • मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.