रायपुर। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बस्तर सीट पर मतदान होने के बाद दूसरे चरण के लिए मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा के केंद्रीय नेताओं की तोबड़तोड़ चुनावी सभाएं शुरू हो गई हैं। दो दिनों में चार लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधने के लिए प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभाएं होंगी।
प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष की जनसभा की तैयारी में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुट गए हैं। भाजपा के उच्च पदाधिकारी सभा स्थलों का निरीक्षण कर जायजा ले रहे हैं
प्रधानमंत्री मोदी 23 अप्रैल को जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।