झूलेलाल सेवा समिति के द्वारा झूलेलाल मंगलम मे किए गए नवनिर्माण एवं नयी जुटाई सुविधाओं का लोकार्पण कार्यक्रम समाज के वरिष्ठजनों के गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
लोकार्पण कार्यक्रम के पूर्व श्री झूलेलाल मंगलम स्थित सांई झूलेलाल मंदिर में पूजा अर्चना की गई।समाज के सभी उपस्थित सदस्यों ने इष्टदेव सांई झूलेलाल जी की प्रतिमा मे माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया.
श्री झूलेलाल सेवा समिति झूलेलाल मंगलम के महामंत्री रूपचंद डोडवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि
झूलेलाल मंगलम में और अधिक सुविधाओं का विस्तार किया गया है
आज समिति के सभी सम्माननीय सदस्यों एवं नगर के सभी पूज्य सिंन्धी वार्ड पंचायत के सम्माननीय अध्यक्षों की गरिमापूर्ण उपस्थिति में विधिवत उद्घाटन किया गया।
श्री डोडवानी ने बताया कि
झूलेलाल मंगलम को और अधिक सुविधाजनक बनाते हुए निम्नलिखित महत्वपूर्ण सुविधाओं का विस्तार एवं निर्माण किया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से
*१-इको साउंड प्रूफ -बैक्वेट हॉल*
*२- उपयोगी बड़ी लिफ्ट*
*३- समय और मांग के अनुरूप रेन डांस के लिए शावर एरिया डेवलप किया है*
*४- वेदी (फेरों) के लिए बड़ा और खूबसूरत मंडप तैयार किया है जिससे वर वधू पक्ष को स्थायी जगह की सुविधा होगी और मंडप के लिए भवन मे अनावश्यक स्थान घेरने की जरूरत नहीं पड़ेगी*
*५- सुविधा को विस्तारित करते हुए भवन के सेकंड फ्लोर पर 20 नए कमरों का नवनिर्माण कार्य शुरू किया है*
लोकार्पण उद्घाटन के पश्चात् उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनिर्मित स्थलों का अवलोकन किया , कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों का स्वागत अध्यक्ष हरीश भागवानी के द्वारा किया गया। तत्पश्चात समाज के वरिष्ठ श्री प्रकाश ग्वालानी ,डीडी आहूजा ,धनराज आहूजा, पी.एन बजाज, उमेश भावनानी ने अपने उद्बोधन में श्री झूलेलाल सेवा समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी साझा करते हुए कहा समय और मांग के अनुरूप मंगलम भवन मे लोगों को सुविधाए उपलब्ध कराने का प्रयास किया है. जिससे शादी समारोह को यादगार बनाया जा सके.
कार्यक्रम का मंच संचालन झूलेलाल सेवा समिति के महामंत्री रूपचंद डोडवानी एवं समाज के वरिष्ठ रमेश लालवानी के द्वारा किया गया।
आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष जगदीश संतानी के द्वारा किया गया
आज की बैठक में प्रमुख रूप से प्रकाश ग्वालानी, डी डी आहूजा, पी.एन बजाज, उमेश भावनानी,वी.के खत्री,पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष धनराज आहूजा, झूलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष हरीश भागवानी, महामंत्री रूपचंद डोडवानी, कोषाध्यक्ष जगदीश संतानी रमेश लालवानी, कमल विधानी, नंदलाल बजाज श्रीचंद दयालानी, विष्णु मोटवानी, पूरन सिदारा, विनोद मेघानी, महेश पमनानी,नानक खटूजा,अजय भीमनानी, प्रकाश बहरानी, जवाहर सचदेव,राम लालचांदनी, बृजलाल नागदेव, सुरेश सिदारा, आनंद लालवानी, ओम जीवनानी, राधाकिशन नागदेव, मनोहर थावरानी, रामचंद नागवानी,राज छगानी , श्यामलाल थावरानी निहाल तालरेजा, कैलाश मलघानी, जगदीश प्रितवानी , मुरली मलघानी,इंद्रलाल दयालानी, रवि प्रितवानी,खेमचंद पुरी, ,गोपाल सिंधवानी, गोवर्धन मोटवानी, नवीन जादवानी, नरेंद्र मोटवानी,मुकेश अधीजा, मुरली तोलानी,सच्चानंद मंगलानी, जगदीश हरदवानी, नंदलाल मोटवानी, राजकुमार बजाज (एलआई सी) गोपाल मदनानी, प्रतीक मेहानी, शिरीन वाधवानी, दिलीप जगवानी, आदि मौजूद
रहे।