copyright

मोदी की गारंटी पर दीपक बैज ने बोला बड़ा हमला, भाजपा पर महिलाओं को गुमराह करने का लगाया आरोप....70 प्रतिशत महिलाओं के खाते में नहीं पहुंचे पैसे

  





जदगलपुर. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और बस्तर सांसद दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि मोदी गारंटी के नाम पर छत्तीसगढ़ की जनता को भारतीय जनता पार्टी गुमराह किया है. उन्होंने महतारी वंदन योजना, नक्सली हिंसा और नारायणपुर में छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न मामले को लेकर के सरकार को घेरा हमला बोलते हुए कई सवाल खड़े किए हैं.

बता दें कि दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार महतारी वंदन योजना को चुनाव से पहले मोदी की गारंटी और छत्तीसगढ़ की हर महिला के खाते में 1000 रुपए प्रतिमाह देने की बात कह रही थी. लेकिन सरकार बनने के बाद सरकार ने 3 महीने का पैसा नहीं दिया और अब जब पैसे दिए भी गए हैं तो 70% महिलाओं के खातों में पैसा नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस की चुनौती है कि उन सभी नाम का खुलासा करें, जिनके खातों में पैसा गया है. इतना ही नहीं महतारी वंदन योजना में लागू की गई शर्तों से छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं को योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा है.

दीपक बैज ने नारायणपुर की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस घटना में शामिल शिक्षक का कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी से संबंध है. यह उनका सवाल भी है और यही वजह है कि प्रशासन ने कार्रवाई करने में इतनी देरी की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार घटनाएं बढ़ रही हैं और प्रदेश के गृहमंत्री कांग्रेस सरकार में जिसे टारगेट किलिंग बता रहे थे. वह अब बचकाना बयान दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के नेताओं की सुरक्षा घटाई जा रही है और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को सुरक्षा दी जा रही है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.