कोरबा। शिकायतें हुए, मीडिया की सुर्खियां बनी और फिर नगर निगम के जुर्माने के साथ चेतावनी तक भेज दी, पर पंडित रविशंकर शुक्ल नगर और शिवाजी नगर की गंदगी और सफाई ठेकेदार की जिद है की खत्म होने का नाम नहीं ले रही। कमिश्नर की सख्ती के बाद भी तीन दिन गुजर गए, पर ठेकेदार ने कूड़े-करकट का अंबार हटाने की जहमत नहीं उठाई। आलम यह है कि ठेकेदार की मनमानी बयां करते कॉलोनी के मैदान, सड़कों का किनारा और नालियां अपने कूड़ा-करकट से लोगों व निगम के अफसरों का मुंह चिढ़ाते अब भी पड़े देखे जा सकते हैं।