धमतरी. बढ़ता नशा तेजी से बढ़ रही अपराधीक गतिविधियां हत्या चाकू बाजी लूटमारी युवा पीढ़ी मादक नशे के गिरफ्त मे अपराधी तत्व खुलेआम दे रहे घटनाओं को अंजाम. सत्ता - बाहुबली - व्यापारी गठजोड़ की तर्ज पर ही ड्रग्स माफ़िया छत्तीसगढ़ में पैठ बना चुका है । सामाजिक चेतना शून्यता का दौर चल रहा है ....
जिले के पोटियाडीह स्टेडियम के पास लाश मिली है, जानकारी के अनुसार आज सुबह लोगों ने स्टेडियम के पास जब युवक की लाश देखी तो हड़कंप मच गया, और लाश मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी वही सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई, यह पूरा मामलाअर्जुनी थाना पुलिस इलाके का है इस मामले में पुलिस मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लिया.
जानकारी के अनुसार युवक की पहचान खिलेश्वर साहू पिता स्व. रामा धर साहू के रूप में हुई है जो की खरतुली का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकरी के मुताबिक, मृतक खिलेश्वर ड्राइवरी का काम करता था. बीती रात करीब 8 बजे वह अपने घर से कही जाने के लिए निकला लेकिन वापस लौटकर घर नहीं आया. जिसके बाद आज उसकी लाश पोटियाडीह स्टेडियम के पास मिली. खिलेश्वर के शव के पास उसकी बाइक भी मिली है.
मामले में अर्जुनी पुलिस प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जाता रही है. हालांकि युवक के मौत का कारण स्पष्ट नही हो पाया है, अर्जुनी पुलिस की माने तो मौत की क्या वजह है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात स्पष्ट हो पाएगा. वहीं पुलिस ने परिजनों को युवक के मृत होने की सूचना दी, जिससे परिजनों में शोक का माहौल है।