बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत स्टील प्लांट लगातार मनमानी कर रहा है. जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. लोगों द्वारा जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की जा चुकी है. इसके बाद भी प्लांट पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे क्षेत्र के लोगो को लगने लगा है कि प्लांट का प्रबंधन अब व्यस्था से ऊपर हो चूका है. जिसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.
यहाँ लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या नदी में छोड़ा जाने वाला दूषित पानी है. जिससे जीवनदायनी लीलागर नदी का पानी जहरीला हो रहा है . लोगों ने मामले की शिकायत पर्यावरण विभाग से भी की है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब लोगों को डर सताने लगा है कि कहीं उनके जलश्रोतों का पानी भी जहरीला न हो जाए.