बिलासपुर. छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।जहा पर तीन लड़को ने मिलकर एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर सामूहिक रूप से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है।इस मामले में पुलिस ने तत्काल दो लोगो को हिरासत में ले लिया है।जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महारानी स्कूल के पास से मंगलवार को नाबालिग लड़की का तीन युवक अपहरण कर अपने साथ ले गए उसके बाद तीनों युवक बारी बारी नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए।वही इस घटना को अंजाम देने बाद तीनों युवक फरार हो गए।जिसके बाद आज बुधवार को अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर नाबालिग लड़की ने शिकायत दर्ज कराने पहुंची हुई है।इस घटना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इस घटना में शामिल तीन युवकों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे है।जिसकी पुष्टि करने में पुलिस लगी हुई है।वही मुख्य आरोपी बालिक बताया जा रहा है।जिसकी तलाश जारी है।जिसे जल्द पकड़ने की बात पुलिस कह रही है।