रायपुर. 14 फरवरी 2024 छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर है क्योंकि सूबे के स्कूल शिक्षा मंत्री ने सदन में यह घोषणा की की आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में 33,000 सरकारी शिक्षकों की भर्ती होगी ।पहली कक्षा से पांचवीं तक अंग्रेजी में पढ़ाई होगी। अग्रवाल ने कहा कि, आत्मानंद स्कूल योजना के नाम पर कांग्रेस सरकार ने केवल करप्शन किया। 251 पुराने भवनों पर 800 करोड़ खर्च कर दिए। कांग्रेस ने विद्या को बाजार बनाने की कोशिश की। इस पर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा- भर्ती लोकसभा चुनाव के पहले होगी या बाद में। इस पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- चुनाव से पहले भर्ती के संबंध में विज्ञापन आ जाएगा।